स्काउट गाइड ने चौकी इंचार्ज को किया सम्मानित

(विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । बेहतर कार्य करने वालों को स्वागत और सम्मान करना हमारी परम्परा है, इससे उन्हें और बेहतर कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त होती है। यह विचार उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती के जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने चौकी प्रभारी बड़ेबन को सम्मानित किये जाने के अवसर पर व्यक्त किया।   

उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी बड़ेवन जनार्दन प्रसाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में रखते हुए सदैव अपने सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते रहे हैं। बड़ेवन पुलिस चौकी पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत इनके प्रयास से चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बेहतर हुई है। कुलदीप सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर स्काउट गाइड परम्परा के अनुसार चौकी इंचार्ज को स्काउट गाइड स्कार्फ़ पहनाकर स्वागत और सम्मान किया।सम्मानित किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद में कहा कि कानून व्यवस्था को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता है,इसके लिए हर संभव प्रयास करता रहता हूं, स्काउट गाइड का कार्य एवं सहयोग समय-समय पर प्रशासनिक अभियानों एवं कार्यक्रमों में देखने को मिलता है यह एक अनुशासित, कर्तब्यनिष्ठ संस्था है।  

इस अवसर पर प्रभारी एंटी रोमियो सब इंस्पेक्टर निधि यादव, महिला कांस्टेबल दीक्षा यादव,कुमारी श्वेता, सुमन कुमारी, शिल्पा मिश्रा, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक वासदेव तिवारी, कन्हैया यादव, अभिमन्यु शर्मा, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, शैलेंद्र यादव, चंदन भारती, आनन्द सिंह, अमरेश राय, हरि प्रकाश, अमित गौड़ आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

         ➖    ➖   ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर