साथी हाथ बढ़ाना - एक सार्थक मुहिम : हेमराज मीना एसपी, सम्मान समारोह सम्पन्न

                  (बृजवासी शुक्ल) 

जरूरतमंदों की मदद में आगे आये विभूतियों को साथी हाथ बढ़ाना टीम ने किया सम्मानित, जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म - पुलिस अधीक्षक बस्ती

बस्ती (उ.प्र.) । पिछले वर्ष भीषण शीतलहर में गरीबों, विपन्नों एवं जरूरतमंदों में ठण्ड से बचने हेतु वस्त्र दान करके समाजसेवा की अलख जगाकर चर्चा में आयी साथी हाथ बढ़ाना की टीम ने मुहिम में सहयोग करने वाली विभूतियों के सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को बस्ती प्रेस क्लब में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना रहे। 

चीफ गेस्ट के रुप में एसपी ने कहा साथी हाथ बढ़ाना टीम ने जिस तरह निरंतर जरूरतमंदों की सेवा को कर्तव्य बनाया है ऐसे लोगों की आज के परिवेश में बहुत जरूरत है। आज के भागदौड़ की जिंदगी में लोग बहुत आगे निकल रहे हैं लेकिन सबको चाहिए कि अपने अगल बगल जरूरतमंदों की मदद जरूर करें।  

कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा, सीओ सदर गिरीश कुमार सिंह, संस्थापक राजकुमार पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ हेमन्त पाण्डेय, तहसीलदार राजेश अग्रवाल, प्रकीर्तिका दामोदर पाण्डेय, सौरभ पाठक एवं नीरज सिंह बघेल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मुहिम के संरक्षक एलके पाण्डेय ने किया।  

सम्मान समारोह में बस्ती एसपी हेमराज मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके गुप्ता, सीओ सदर गिरीश सिंह, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, तहसीलदार खलीलाबाद राजेश अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज डीके सरोज, शहर कोतवाल रामपाल यादव,चौकी प्रभारी कुदरहा योगेश सिंह, चौकी प्रभारी असनहरा विनय सिंह, चौकी प्रभारी दुबौला अमित शाही और चौकी प्रभारी खझौला अभिषेक सिंह, एसपी पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय, डॉ विवेक विश्वास, श्रीमती राजेस्वरी उपाध्याय, डॉ संगीता, प्रकीर्तिता दामोदर पाण्डेय, नीरज सिंह बघेल,बबिता गुप्ता, डॉ वीके गुप्ता, अमित तिवारी, जसवंत पाण्डेय, पत्रकार प्रमोद ओझा, प्रशान्त पाण्डेय सहित अनेकों विभूतियों को सम्मानित किया गया। 

मुहिम के संस्थापक राजकुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम में आये लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जायेगा मिलकर बोझ उठाना कुछ इन्ही उद्देश्यों के साथ मुहिम जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने में अनवरत प्रयासरत है।  

जनपद के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने स्वयं मुहिम की सराहना करते हुए बकायदे सिविल लाइन चौकी के सामने साथी हाथ बढ़ाना मुहिम के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम को बढ़ावा देने हेतु वस़्त्र दान करने हेतु एक सेन्टर प्वाइन्ट का उद्घाटन भी किया है।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर