प्रिंट मीडिया पत्रकारिता की रीढ़ : आईजी अनिल राय, 51 को मिला सम्मान

             (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । कितना ही परिवर्तन हो जाए हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रिण्ट मीडिया ही पत्रकारिता की रीढ़ है। क्योंकि प्रिण्ट मीडिया में चिंतन मनन के 24 घण्टे बाद खबरें प्रकाशित होती हैं जबकि डिजिटल मीडिया में त्वरित खबरें आ जाती हैं, चिंतन, मनन इसके बाद होता है। परिणामस्वरूप प्राय: इसके नकारात्मक परिणाम भी देखे जाते हैं। भाषा और प्रस्तुतीकरण पर ध्यान देते हुए समाज को सकारात्मक परिणाम और सही दिशा दी जा सकती है। 

   उक्त बातें पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र अनिल कुमार राय ने बस्ती मण्डल मुख्यालय से प्रकाशित राष्ट्र कौशल टाईम्स के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विषय था ‘डिजिटल युग में मीडिया के समक्ष चुनौतियां’ 
आई जी ने आगे कहा कि डिजिटल माध्यमों में खबरों की प्रमाणिकता और सत्यता का अभाव होता है। आज डिजिटल मीडिया को अपनी विश्वसनीयता और प्रमाणिकता के प्रति सजग होने की सबसे बड़ी चुनौती है। आई जी श्री राय ने पत्रकारों का आवाह्न करते हुए कहा कि उन्हें सकारात्मक सेदशों, समाचारों और लेखों से समाज को बदलने की कोशिश करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आर्थिक समृद्धि के साथ पत्रकारिता को वैचारिक रुप से भी पूरी तरह समृद्ध होना चाहिए।  
इससे पूर्व मुख्यअतिथि आई जी रेंज अनिल कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्र, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर समारोह की विधिवत शुरूआत किया।  
अखबार के प्रबंधन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पण्डित ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान के छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीतों से समा बांध दिया।  
 पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि समूची व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिये पुलिस और पत्रकारों कर समन्वय जरूरी है। पुलिस का सबसे पहला सहयोगी पत्रकार होता है। उन्होने कहा प्रिण्ट मीडिया पर कम डिजिटल मीडिया पर सवाल ज्यादा उठते हैं। गलत चीजों को समाज में जाने से रोकना होगा और अच्छी चीजों का अधिक विस्तार करना होगा। मीडिया को चाहिये कि वह अव्यवस्था के साथ साथ व्यवस्था भी उजागर करे। उन्होंने कहा कि गैर जरुरी और नकारात्मक विषय वस्तु के समाचारों को अधिक महत्व और प्रसार मिलने से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। समारोह को सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी, एसके सिंह, एचपी चौहान, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय आदि ने भी सम्बोधित किया। विषय प्रवर्तन वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार कौशल किशोर श्रीवास्तव व अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेशचन्द्र पाण्डेय ने किया। संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। संरक्षक जयंत कुमार मिश्र ने अखबार के छ: वर्षों की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला।  
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली 51 हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें आईजी रेंज बस्ती अनिल कुमार राय, एसपी हेमराज मीना, एएसपी रवीन्द्र सिंह, सीएमओ एके गुप्ता एवं थानाध्यक्ष हर्रैया सर्वेश राय प्रमुख हैं।   
 उक्त लोगों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. वी. के. वर्मा को सम्मानित किया गया है। कृषि उत्पादन बढ़ाने में विशेष रूचि के लिए जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव, कोविड-19 के दौर में खाद्यान्न और आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, बेहतर नागरिक सुविधाओं के लिए नगर पालिका बस्ती की अध्यक्ष रुपम मिश्रा, नगर पंचायत बभनान अध्यक्ष सईद खां, हर्रैया के राजेन्द्र गुप्ता, रूधौली के धीरसेन निषाद, बेहतर पुलिसिंग के लिए सीओ सिटी गिरीश सिंह, चकबंदी अधिकारी पवन सिंह, एआरएम आरपी सिंह, एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह, ईओ बनकटी अमरजीत सिंह, प्रोवेशन अधिकारी राकेश कुमार, एसबीआई मैनेजर यशवीर, एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह, एसओ वाल्टरगंज डीके सरोज, टीएसआई कामेश्वर सिंह एवं महिला एसआई किरन भाष्कर को सम्मानित किया गया है। 
पत्रकारिता के क्षेत्र में भारतीय बस्ती के सम्पादक दिनेश चन्द्र पाण्डेय, दैनिक जागरण के एसके सिंह, संतोष तिवारी, प्रमोद ओझा, सहारा समय के पुनीत ओझा, धनन्जय श्रीवास्तव, समाचार प्लस के रजनीश तिवारी, जीशान हैदर रिजवी, यूपी हेड राजेश शंकर मिश्र, उप निदेशक सूचना प्रभाकर तिवारी, दिलीप सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं सम्पादक आशुतोष नारायण मिश्र को सम्मानित किया गया है।  
इसी क्रम में यूनियन फाइनेंस के पंकज सिंह, एडवोकेट जेबी सिंह, विवेक गिरोत्रा, समाजसेवी आरके पाण्डेय, प्रेमचन्द्र सोनी के अलावा शिक्षा के क्षेत्र से अमन शुक्ल, अभय शुक्ल, सुभाष त्रिपाठी, सेन्ट्रल एकेडमी के जेपी तिवारी, शिक्षक वहीदुद्दीन मलिक, उर्मिला एजूकेशन के डायरेक्टर विनय शुक्ल एवं कुंवर शशि प्रकाश को सम्मानित किया गया है । जयन्त कुमार मिश्र ने कहा है कि एक मंच पर एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अपने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त कर राष्ट्रकौशल समाचार पत्र परिवार गर्व का अनुभव कर रहा है । 

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार