बस्ती के 5 बाल वैज्ञानिक समूहों का राज्य स्तर के लिए चयन

                (विशाल मोदी) 

जनपदीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ आयोजन

बस्ती (उ.प्र.) । भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 150 समूहो से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 5 समूहों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु किया गया।   

चयनित बाल वैज्ञानिक समूहों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रांजल द्विवेदी व राजन पटेल, आरएलएस सिटी इंटरनेशनल स्कूल ओजस खण्डेलवाल व सिद्धार्थ ओझा, एसबीएम के अनुभव पटेल व कृष्णा अग्रहरि, राजकीय कन्या इंटर कालेज के प्रियांशी त्रिपाठी व तान्या त्रिपाठी, बेगम खैर इंटर कालेज की अलका पांडेय व मौसम शर्मा का प्रोजेक्ट शामिल है।  
सभी बाल वैज्ञानिकों को सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश शुक्ल व जिला समन्यवक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने प्रमाण पत्र, मेडल व उपहार देकर सम्मनानित किया। बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों अरविन्द सिंह, डॉ विवेक त्रिपाठी, व सौरभ तुलस्यान ने किया।  
इस अवसर पर विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रीता खण्डेलवाल, राकेश पांडेय, शबनम यादव, नीलम गुप्ता, सन्थिला चौधरी, अलसबा, प्रेम लता, नजराना बतूल, मलिक सबा अफजल सहित अन्य मौजूद रहे।  

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची