यूपी में 43 आईपीएस के तबादले, डॉ. कौस्तुभ एसपी संतकबीरनगर


  (बृजवासी शुक्ल) 


लखनऊ। शासन ने राज्य सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 43 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अपर मुख्य सचिव गृ​ह अवनीश कुमार अवस्थी ने तबादलों की सूची उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को सौंपी। आज हुए इन तबादलों में 16 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 43 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए। इसमें 2015 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को जिलों की कमान सौंपी गई है। जबकि 6 जिलों के कप्तान एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किए गए हैं। 2016 और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पदों पर तैनाती दी गई है। 



(संतकबीरनगर के नये एसपी डॉ. कौस्तुभ) 


दो साल से एक जिले में जमे फिरोजाबाद, अमरोहा, संभल, कन्नौज और ललितपुर के एसपी को बदल दिया गया है। फिरोजाबाद के एसपी सचींद्र पटेल को एटीएस लखनऊ, ललित पुर के एसपी मिर्जामंजर बेग को पावर कार्पोरेशन लखनऊ और संभल के एसपी यमुना प्रसाद को पीएसी में एआईजी के पद पर भेजा गया है। जबकि अमरोहा के एसपी विपिन टांडा को बलिया का एसपी और कन्नौज के एसपी अमरेंद्र सिंह को सोनभद्र का एसपी बनाया गया है। 2015 बैच के रवि कुमार को लखनऊ कमिश्ररेट और अभिषेक को नोएडा पुलिस कमिश्ररेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


कानपुर नगर में संजीत यादव के अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में लापरवाही के आरोप में निलंबित की गईं अपर्णा गुप्ता को आगरा में एसपी रेलवे बनाया गया है। अपर्णा को 13 अक्तूबर को बहाल किया गया था। पत्रकार और हिंदूवादी नेता की हत्या के बाद एसपी बलरामपुर देवरंजन वर्मा को भी हटा दिया गया है। बलरामपुर में दो दिन पहले एक पत्रकार और एक हिंदू वादी संगठन के नेता की जला कर हत्या कर दी गई थी। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से देवरंजन वर्मा को बलरामपुर से हटाया गया है। चंदौली के एसपी हेमंत कुटियाल को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है। 



सरकार ने 2015 बैच के आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील जिलों का चार्ज सौंपा है। इसमें अजय कुमार को पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, हेमंत कुटियाल को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, अमित कुमार-2 को पुलिस अधीक्षक चंदौली, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, चक्रेश मिश्रा को पुलिस अधीक्षक संभल बनाया गया हैं।


 43 अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट


अमरेंद्र प्रसाद सिंह एसपी सोनभद्र, चक्रेश मिश्र एसपी संभल, सुकीर्ति माधव एसपी शामली, डॉ. कौस्तुभ एसपी संतकबीरनगर, अपर्णा गौतम एसपी औरैया, सुनीति एसपी अमरोहा, विपिन टांडा एसपी बलिया, अविनाश पांडेय एसपी मैनपुरी, नीरज जादौन एसपी हापुड़, संजीव सुमन डीसीपी लखनऊ, अमित कुमार एसपी चंदौली, प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर, अशोक कुमार मीणा एसपी फतेहगढ, अभिषेक डीसीपी नोएडा, रवि कुमार डीसीपी लखनऊ, अजय कुमार एसपी फिरोजाबाद, प्रशांत वर्मा एसपी कन्नौज, हेमंत कुटियाल एसपी बलरामपुर, सतपाल एसपी फतेहपुर, आशीष श्रीवास्तव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, यमुना प्रसाद staff officer IG पीएसी मुख्यालय, नित्यानंद राय एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, बृजेश सिंह एसपी up112 लखनऊ, देवेंद्र नाथ एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, देव रंजन वर्मा एसपी एसआईटी लखनऊ, स्वप्निल ममगाईं एसपी eow लखनऊ, चारू निगम कमांडेंट पीएसी मेरठ, अपर्णा गुप्ता एसपी रेलवे मुरादाबाद, मिर्जा मंजर बेग एसपी पावर कार्पोरेशन, अनिल मिश्रा एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय, सचिंद्र पटेल एसपी एटीएस लखनऊ, सोनम कुमार एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर, निपुण अग्रवाल एडिशनल एसपी शाहजहांपुर, केशव कुमार एडिशनल एसपी मेरठ, के. वेंकट अशोक एडिशनल एसपी आगरा, इराज राजा एडिशनल एसपी गाजियाबाद, सत्यजीत गुप्ता एडिशनल एसपी आगरा, कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल एसपी अलीगढ़, आदित्य लंगे एडिशनल एसपी वाराणसी सुरक्षा, अर्पित विजय वर्गी एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर, कासिम आब्दी एडिशनल डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट, सौरभ दीक्षित एडिशनल एसपी प्रयागराज एवं अतुल शर्मा एडिशनल एसपी सहारनपुर बनाए गये हैं।


       ➖     ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर