सि. नगर : कट्टा कारतूस सहित मनचला वकील गिरफ्तार


          (विशाल मोदी) 


सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । जिले की त्रिलोकपुर पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता करने वाले एक मनचले युवक को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम वकील अहमद है, जो पोखरभिटवा का निवासी है। 



प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रामअभिलाष त्रिपाठी द्वारा “महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक माया राम वर्मा व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र के निर्देशन में गश्त के दौरान उ.नि. जयप्रकाश तिवारी, हेका. फखरे आलम खाँ व हेका. सतीश तिवारी ने एक व्यक्ति द्वारा रात्रि में शौच के लिये जाने वाली महिलाओं व लड़कियों से अभद्रता करने की सूचना मिलने पर तत्परता दिखाते हुए उसे चिताही पुलिया पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वकील अहमद पुत्र मो. शाहिद निवासी पोखरभिटवा के पास से एक देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उसके विरूद्ध मुअसं. 234 / 2020 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस के अनुसार उक्त अभियुक्त पूर्व में भी महिला अपराध से संबंधित मुकदमे में जिला कारागार में निरुद्ध रह चुका है । 


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची