कृष्णा मिशन हास्पिटल में रीढ़ की हड्डी की सफल आपरेशन


        (नीतू सिंह) 


बस्ती (उ.प्र.) । श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें शासन के नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। हास्पिटल चेयरमैन बसन्त चौधरी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि लालगंज क्षेत्र के माथा निवासी नावेद शाह छत से गिर गया था जिससे उसके रीढ की हड्डी टूट गई थी, चिकित्सकों की टीम ने रीढ की हड्डी जोड़ देने का सफल आपरेशन करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया।  



उन्होंने बताया कि नावेद शाह की स्थिति अत्यन्त खराब थी, वह चलने फिरने में असमर्थ था, उच्च तकनीक से आपरेशन कर उसे नया जीवन मिला है, अब वह चल फिर सकेगा। बसन्त चौधरी ने बताया कि रीढ के हड्डी का आपरेशन जटिल था जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। बताया कि ठंड और मौसम जनित बीमारियोें, हार्ट अटैक के खतरों को देखते हुये हास्पिटल में विशेष प्रबन्ध किया गया है। हड्डी रोग से जुडी बीमारियों के इलाज हेतु उच्चतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।  



उन्होंने बताया कि हास्पिटल में कूल्हा प्रतिरोपण, कमर दर्द, सभी प्रकार के फ्रेक्चर, हड्डी की टी.वी., साईटिका आदि के इलाज का समुचित प्रबन्ध किया गया है। आयुषमान कार्ड धारकों को सभी सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।


    ➖➖➖➖➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश