डीएम ने किया क्रय केन्द्रों का निरीक्षण, ई - पास मशीन ठीक कराने के निर्देश


(बृजवासी शुक्ल) 


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने साधन सहकारी समिति सजनाखोर कथरूआ तथा चित्राखोर धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। चित्राखोर में खाद की बिक्री के लिए उपलब्ध करायी गयी ई-पास मशीन खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को मशीनों को ठीक कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। 



      चित्राखोर में 10 हजार कुन्तल धान खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष 105 किसानों से 7350 कुन्तल धान खरीद की गयी है तथा 73 किसानों का भुगतान भी कर दिया गया। यहाॅ पर कुल 180 किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में हाईब्रिड तथा कामन धान होता है, जिसे रू0 1868 प्रतिकुन्तल की दर से खरीदा जाता है। 



      जिलाधिकारी ने टोकन रजिस्टर का निरीक्षण किया जो निर्धारित मानक के अनुसार नही पाया गया। उन्होने सहायक निबन्धक सहकारिता तथा पीसीएफ के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार रजिस्टर तैयार करायें। 



      साधन सहकारी समिति सजनाखोर कथरूआ में किसानों ने जिलाधिकारी को हल्दिया रोग के बारे में जानकारी दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पूरे जिले के रैपिड सर्वे करा लें तथा हल्दिया रोग से क्षतिग्रस्त धान की रिपोर्ट उपलब्ध करायें।



इस केन्द्र का लक्ष्य 600 मीट्रिक टन का है। सचिव रामसरन चौधरी ने बताया कि 364 मीट्रिक टन 59 किसानों से खरीदा गया है। यहाॅ पर 72 घण्टे के अन्दर किसानों को भुगतान होते नही पाया गया। प्रबन्धक पीसीएफ ने बताया कि बैंक खाता तथा आधार कार्ड में नाम मिसमैच होने के कारण भुगतान में समय लग रहा है। जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी सहकारिता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 04 धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण करें तथा शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था क्रय केन्द्र पर सुनिश्चित करायें। 



      जिलाधिकारी ने बेलगड़ी में विशाल पेस्टीसाइड एजेन्सी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नीम कोटेट यूरिया, सुपर यूरिया, डीएपी खाद का स्टाक रजिस्टर चेक किया तथा ई-पास मशीन से मिलान कराया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी, जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, सहायक निबन्धक सहकारिता प्रेम चन्द्र प्रजापति उपस्थित रहे।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर