गुण्डों पर कार्रवाई और पुलिस मित्र की परिकल्पना @ त्रिलोकपुर

  


    घनश्याम मौर्य 

सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र ने अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक कर अपराध गोष्ठी में पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा मिले दिशानिर्देशों से अवगत कराते अक्षरशः पालन किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की। एसपी ने अपराध गोष्ठी में मुख्य रूप से गुण्डों पर कार्रवाई और पुलिस मित्र की परिकल्पना पर विशेष जोर दिया था।   


पुलिस अधीक्षक रामअभिलाष त्रिपाठी ने गत 10 दिसम्बर को अपराध गोष्ठी में "धारा 107 / 116 / 117 सीआरपीसी व धारा 122 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही, बीट व्यवस्था को सुदृढ़ करने , गुण्डा / जिला बदर, बीट सूचना के सम्बन्ध में कार्यवाही व पुलिस मित्र की परिकल्पना पर आम जनमानस से अच्छा व्यवहार करने" के सम्बन्ध में निर्देश दिये थे।  


प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक कर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों को समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया । इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र द्वारा महिला हेल्पडेस्क पर महिला आरक्षियों को उनकी ड्यूटी / कर्तव्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । मीटिंग में थाने के सभी उ.नि., मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी व महिला आरक्षी मौजूद रहीं ।

        ➖     ➖     ➖     ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार