सिपाही बर्खास्त

(बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । एसपी बस्ती हेमराज मीणा समेत सात पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देने वाले कप्तानगंज थाने के निलंबित सिपाही दिग्विजय राय को बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी स्तर से की गई इस कार्रवाई की पुष्टि एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह ने की। लेकिन कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है।    

 यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में कप्तानगंज थाने के सिपाही दिग्विजय राय को एसपी हेमराज मीणा ने निलंबित कर दिया था। बता दें कि आईपीएस हेमराज मीना अपने सख्त रवैये और जीरोटोलरेन्स के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच नौ दिसंबर बुधवार को सिपाही ने फेसबुक पर करीब दस मिनट का एक विवादित वीडियो अपलोड कर सनसनी फैला दी। वीडियो में उसने बस्ती के एसपी हेमराज मीणा, एसओ कप्तानगंज राजकुमार पांडेय, थाने के कांस्टेबल आनंद यादव, सतीश यादव, राहुल सिंह, प्रशांत पांडेय और चालक राजकुमार सिंह पर गंभीर अरोप लगाए थे। उसने कहा था कि साजिश के तहत बेवजह उसे निलंबित किया गया है। उसने पांच दिन के अंदर निष्पक्ष जांच कर उसे दोबारा कप्तानगंज थाने पर ही तैनाती दिलाने और थाने पर उसे छोड़ने डीजीपी के खुद साथ आने की मांग की थी। उसने कहा था अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह एसपी और एसओ समेत सभी सातों पुलिस कर्मियों को गोली मार देगा, किसी को छोड़ेगा नहीं।

       ➖     ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार