बस्ती : एसपी ने किया बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन, बांटे कम्बल
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले के पुरानी बस्ती थाने पर आज पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इससे यहां अधिकारियों कर्मचारियों को बैडमिंटन खेलने का प्लेट मिल गया है।
पुलिस कप्तान मीना ने कहा कि खेल से एक तरफ जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, वहीं शरीर चुस्त और दुरूस्त रहता है, जो सभी के लिए बेहद जरूरी है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि अपराध रोकने में ग्राम प्रहरियों की अहम भूमिका है। ग्राम प्रहरी अपनी जिम्मेदारी को समझें और सूचनाओं को एकत्र करने के लिए सजग रहें । उन्होंने कहा कि चौकीदारों को अपने अपने क्षेत्रों में भूमि विवाद व रंजिश के मामलों में संदिग्ध लोगों पर निगाह रखें जिससे कोई वारदात होने से पहले ही पुलिस को सूचना मिले सके। चौकीदार बीट उपनिरीक्षक व आरक्षी के फोन नंबर भी अपने पास रखें।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628