शिक्षा के मुद्दे पर यूपी सरकार पर हमला

 

(राघवेन्द्र शुक्ल) 

लखनऊ। शिक्षा पर बहस करने के लिए कल मंगलवार को लखनऊ पहुंचे सिसोदिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'सरकारी स्कूल देखने जाने के आरोप में आज अरेस्ट करवा रहे'। पुलिस बल लगाकर अब स्कूल के रास्ते में रोक रहे हैं। पुलिस का कहना था कि स्कूल जाने को लेकर कोई परमीशन नहीं ली गई थी।  

लखनऊ में मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा पर बहस करने के लिए पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें स्कूलों का हाल देखने से रोक दिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला और कहा कि क्या आप मुझे लखनऊ के सरकारी स्कूल देखने जाने के आरोप में अरेस्ट करवा रहे हैं। आपने तो स्कूल देखने के लिए मुझे निमंत्रित किया था। बता दें कि शिक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सत्तारूढ़ दलों के बीच जंग छिड़ी हुई है। इसी वजह से मनीष सिसोदिया शिक्षा पर बहस करने के लिए आज लखनऊ पहुंचे थे। वह लखनऊ के कुछ स्कूलों का हाल देखने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने जाने से रोक दिया और हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि इसके लिए परमीशन नहीं ली गई थी। पुलिस की कार्रवाई से खफा सिसोदिया ने कई ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि क्या आप मुझे लखनऊ के सरकारी स्कूल देखने जाने के आरोप में अरेस्ट करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी आपने तो मुझे इन्वाइट किया था अपने स्कूल देखने के लिए ! दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'मैं आपकी चुनौती को स्वीकार करते हुए केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल पर बहस करने लखनऊ आया था सिद्धार्थनाथ सिंह जी। लेकिन आप तो बहस से पीछे हट गए। अब मैं यूपी के शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी के निमंत्रण पर लखनऊ का ही एक स्कूल देखने जा रहा हूं।  

इसके बाद सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी आपने तो पुलिस बल लगाकर मुझे अब स्कूल के रास्ते में रोक रहे हैं। आपने तो कहा था हमारे स्कूल देख लीजिए। लखनऊ में ही आपके स्कूलों की पोल खुलने से आप घबरा गए और पुलिस लगाकर रास्ते में ही रोक लिया। सिसोदिया ने एक स्कूल के बाहर से ही एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि योगी जी आपके स्कूलों का सच तो मैं दिखा के रहूंगा। फिलहाल आपने पुलिस की घेराबंदी लगाकर लखनऊ के जिस स्कूल को देखने जाने से मुझे रोक रखा है उसे आप भी देख लीजिए। आपके दफ्तर से मात्र 8 किमी दूर है।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार