समाधान दिवस में पहुंचे डीएम - एसपी, कार्रवाई के निर्देश


     (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने आज कप्तानगंज थाने पर पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं और राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों ने विवादित और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पर कार्रवाई के भी निर्देश दिये हैं। 

जिले के सभी थानों पर आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा कप्तानगंज थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया। अधिकारियों ने संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार पाण्डेय को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 

इस दौरान डीएम और एसपी ने समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ ही पुलिस निस्तारण के लिए मौके पर जाए । डीएम श्री निरंजन एवं एसपी श्री मीना ने कहा कि आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर विवादास्पद और आपराधिक प्रवित्ति के लोगों के खिलाफ प्रभावी तरीके से निरोधात्मक कार्यवाही की जाए । इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी ।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार