बस्ती : एक जनवरी को लगेगी 7500 कोरोना वैक्सीन



 (बृजवासी शुक्ल) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । आगामी एक जनवरी को जनपद के लगभग 7500 कोरोना वारीयर्स को कोविड-19 का वैक्सीन लगायी जायेंगी। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। कैम्प कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने सीएमओ तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को दो दिन के भीतर माइक्रोप्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।   


   उन्होने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए एक टीम में 05 कर्मचारी होंगे। डाक्यूमेन्ट सत्यापन के लिए दो कर्मचारी लगाये जायेंगे। टीकाकरण के लिए एएनएम की तैनाती की जायेंगी। इसके अलावा एक सुपरवाइजर तथा एक डाक्टर को टीकाकरण के लिए तैनात किया जायेंगा। उन्होने निर्देश दिया है कि टीकाकरण के लिए पर्याप्त केन्द्र निर्धारित करते हुए टीम गठित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी 7500 हजार हेल्थवर्कर को चिन्हित करते हुए उन्हें टीकाकरण केन्द्र एलाट किया जाय, ताकि प्रत्येक को यह मालूम रहे कि यह टीका कहाॅ लगेगा। टीकाकरण केन्द्र पर टेन्ट लगाकर उनके बैठने की व्यवस्था की जाय, जाड़े को देखते हुए अलाव की व्यवस्था रखी जाय। पेयजल एंव ट्वायलेट का समुचित प्रबन्ध हो। टीकाकरण के लिए आने वाले प्रत्येक हेल्थवर्कर अपना पहचान पत्र की छायाप्रति अवश्य लायें।   


  डीएम आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर शासन के निर्देशानुसार वैक्सीन के रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। सभी वरिष्ठ अधिकारी प्रत्येक केन्द्र पर जाकर इसका सत्यापन करेें तथा प्रमाण पत्र दें कि मानक के अनुसार सभी व्यवस्था की जा रही है। सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में 20 सरकारी तथा 18 निजी अस्पतालों को टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है। एक टीम द्वारा 50 लोगों को टीका लगाया जायेंगा। उन्होने बताया कि 766 सरकारी तथा 330 निजी चिकित्सालयों के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर टीकाकरण केन्द्र एवं कर्मचारियों की संख्या बढायी जायेंगी।  


  सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया कि टीका लगने वाले सभी कर्मचारियों की सूची तैयार कर कोविड एप पर अपलोड कराये। 01 जनवरी को टीकाकरण हेतु इन्हें बुलावा पर्ची जारी करें तथा सुनिश्चित करे कि सभी चिन्हित कर्मचारियो का टीकाकरण पूरा हो जाय। इसमें ओपेक कैली अस्पताल से सीएमएस डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 सीके वर्मा, सुधीर आदि उपस्थित रहे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार