रूधौली पुलिस ने किया 4 जुआरी गिर., 52 पत्ते, 2870 रु बरामद
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले की रूधौली पुलिस ने कस्बे के मदरसा रोड मस्जिद के बगल से जुआ खेलते चार जुआरियों को ताश के बावन पत्तों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो हजार आठ सौ सत्तर रु. भी बरामद किया है।
पुलिस ने इन सभी के विरूद्ध मुअसं. 219 / 2020 पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उ.नि. धर्मेंद्र प्रजापति, हेका. इंद्रदेव पटेल, का. देवेन्द्र यादव, चंद्र प्रकाश शुक्ल एवं दीपक कुमार शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628