विशांत ने शादी के बाद मनाया क्रिसमस, 18 को थी शादी

 

(नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती के सबसे पुराने ईसाई परिवार (सरकार परिवार) ने अपनी नई बहू स्वाति के साथ धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया। सरकार साहेब के पौत्र और विमल कुमार सरकार साहेब के पुत्र विशांत कुमार सरकार का विवाह 18 दिसंबर 2020 को उस्का बाजार सिद्धार्थ नगर में संपन्न हुआ। शादी लगभग १०० वर्ष पुराने ऐतिहासिक असेम्बली ऑफ गॉड मिशन चर्च में हुई ।  

विशांत कुमार सरकार के विवाह का रिशेप्सन 20 दिसंबर को सैंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज, गोरखपुर में संपन्न हुआ । सरकार परिवार ने कोविड - 19 के मद्देनजर मास्क और सेनेटाईजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन पूरा पालन किया। उन्होंने रिश्तेदारों और मिलने वालों को 100 - 100 के ग्रुप में 5 - 6 अलग अलग दिन प्रोग्राम में बुलाया और खातिरदारी की । सरकार परिवार की खुशी में काफी संख्या में बस्ती से दोस्त और पड़ोसी शामिल हुए।  

कार्यक्रम में विशांत कुमार सरकार के मित्र विधायक रवि सोनकर भी शामिल हुए। उन्होंने उस्का बाजार सिद्धार्थ नगर पहुंचकर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।   

कार्यक्रम में एडवोकेट देवेन्द्र सिंह, हाजी इकबाल, इरशाद अहमद, जितेंद्र सिंह, अभिनय सिंह, उर्मिला एजुकेशन के विनय शुक्ल, फराज़ मोइज़, फरान अहमद , राजीव प्रताप सिंह , निमित विशनानी और कृष्णा गुप्ता आदि विशांत की खुशी में शरीक हुए।  

इसके अलावा २० दिसंबर को रिसेप्शन कार्यक्रम में सैंट एंड्रयूज कॉलेज के प्राचार्य रेव. प्रोफ. जेके लाल साहब तथा रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के डॉ अशोक कुमार सिंह भी शरीक हुए। लखनऊ से हरे कृष्णा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के मालिक अमित ने भी समारोह में शिरकत की।  

आगामी रविवार सत्ताईस दिसम्बर को सरकार परिवार बस्ती स्थित सैंट जेम्स चर्च में उपस्थित रहकर वहां के लोगों संग क्रिसमस त्यौहार और अपनी खुशियां बाटेंगे ।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत