यातायात जागरूकता हेलमेट रैली 20 को


   (नीतू सिंह) 


बस्ती (उ.प्र.) । जीवन की सुरक्षा का दायित्व हम पर ही है। आज के दौर में बढ़ते यातायात और सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए हेलमेट की उपयोगिता अत्यंत आवश्यक हो गई है। हम सभी का नैतिक दायित्व है कि, हमें आगे आकर यातायात के नियमों का पालन करना और कराना चाहिए। 



एस पी व्हीलर्स (जॉन डियर ट्रैक्टर) बड़ेबन बस्ती, एस पी आटोव्हील्स (टाटा मोटर्स) कटया, गोटवा- बस्ती के द्वारा यातायात पुलिस बस्ती के सहयोग व जागरूक सामाजिक लोगों की भागीदारी के साथ हेलमेट जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें बीस नवंबर को साढ़े ग्यारह बजे राजकीय इण्टर कालेज से जॉन डियर शो रुम बड़ेबन बस्ती तक रैली निकाली जाएगी। 


एसपी व्हीलर्स ने सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट जागरूकता रैली में हेलमेट पहनकर आने और लोगों को जागरूक करने में यातायात पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। 


      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची