शिवाकांत मिश्र ने खत्म कराया दो साल का पारिवारिक विवाद : बिछड़े परिवार मिले


(घनश्याम मौर्य) 


 बस्ती (उ.प्र.) । रुधौली पुलिस की सक्रियता से दो साल से आपसी मन मुटाव के चलते पृथक रहने वाले बिछडे परिवार को प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र की सूझबूझ व सक्रियता से नारी सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के मद्देनजर पुन: एक कर दिया गया। 



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी रुधौली शक्ति सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक  शिवाकांत मिश्र की देखरेख में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व महिला सशक्तिकरण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से गीता देवी पुत्री बैरागीराम निवासी ग्राम सौरहा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर,  जिनकी शादी अजय कुमार पुत्र रामकरन निवासी ग्राम डुमरी थाना रुधौली जनपद बस्ती में हुई थी, के मध्य आपसी मतभेद के कारण विवाद था। जिसके फलस्वरूप दोनों पक्षो में विभिन्न न्यायालय में वाद विचाराधीन था, तथा प्रकरण महिला आयोग में भी विचाराधीन था, परिवार टूटने के कगार पर था। थाना रुधौली पुलिस की सूझबूझ से दोनों परिवारों के आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया तथा दो मासूम बच्चों के भविष्य को बर्बाद होने से बचाया गया ।



काउंसिलिंग करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र, उ.नि. हरि राय, हेका. बृजराज यादव, का. चंद्रकेश प्रजापति, का. चंद्र प्रकाश शुक्ल एवं महिला का. मनोरमा शर्मा शामिल रहे। 


          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची