सांसद हरीश द्विवेदी के पिता का निधन
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद हरीश द्विवेदी के पिता का गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय लखनऊ में निधन हो गया। उनके निधन से सांसद के शुभचिंतकों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माह पूर्व उनके बड़े पिता का भी निधन हो गया था। सूत्रों के मुताबिक विगत चार- पांच दिन पूर्व सांसद के पिता की तबियत अचानक खराब हो गई थी और उन्हें इलाज हेतु लखनऊ में भर्ती कराया गया था।