पुलिस ने छात्र को गिफ्ट की सायकिल, नहीं रूकेगी कृष्णा की पढ़ाई : रणधीर


(नीतू सिंह) 


 सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । उत्कृष्ट कार्य शैली और बेहतर पुलिसिंग के जरिए अपनी अलग पहचान रखने वाले पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने नौनिहाल को सायकिल भेंट की, तो मां बेटे दोनों के चेहरे खिल उठे। रणधीर आम अवाम के बीच मैत्रीपूर्ण स्वभाव और अपराधियों के लिए अपनी तटस्थ कार्यवाही के लिए जाने जाते हैं। ये इस समय सिद्धार्थनगर जिले में त्रिलोकपुर थाने पर प्रभारी निरीक्षक हैं। 



   थाना क्षेत्र के खखरांव गांव निवासी कृष्णा के पिता परशुराम का स्वर्गवास हो चुका है। कृष्णा की परवरिश उसकी मां यशोदा के जिम्मे हैं। प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने मिश्र ने बताया कि विगत दिवस कृष्णा की सायकिल गायब हो गयी थी। जिससे उसका ट्यूशन आदि शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया। गत दिवस क्षेत्राधिकारी उमेश शर्मा और प्रभारी निरीक्षक खखरांव गांव गये, तो कृष्णा की समस्या अधिकारियों के संज्ञान में आयी। उसकी समस्या को अधिकारियों ने संजीदगी से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रामअभिलाष त्रिपाठी द्वारा दिए गए निर्देश "आमजन/ सीनियर सिटिजन /छात्र / छात्राओं के बीच पुलिस रहे पुलिस मित्र के रुप" में की परिकल्पना के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक माया राम वर्मा व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा की प्रेरणा से छात्र कृष्णा पुत्र स्व. परशुराम को उसकी माता यशोदा देवी की मौजूदगी में ट्यूशन / शिक्षा हेतु साइकिल प्रदान की गई ।  



प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र द्वारा आज उसकी समस्या का समाधान करते हुये साईकिल भेंट की गई । इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने तारकेश्वर टाईम्स से बातचीत में कहा कि कृष्णा प्रतिभावान छात्र मालूम होता है। उसे एक अच्छी नई सायकिल दी गई है, जिससे उसका उत्साहवर्धन हो और वह मेहनत से पढ़ाई करे। इसके अलावा भी उसकी पढ़ाई लिखाई में कोई दिक्कत परेशानी आने पर उसकी मदद की जाएगी। 


      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम