पत्रकारों ने महा अभियान को दिया समर्थन


(विशाल मोदी) 


अयोध्या। देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति का महाअभियान चला रहे पीडब्ल्यूएस परिवार को अब पत्रकारों का भी प्रबल समर्थन मिल रहा है।



   बता दें कि इस 111 दिवसीय महाअभियान में मात्र 01 ईंट 01 रु0 व आस्थानुसार यथोचित योगदान से जुड़ने की व्यवस्था बनाई गई है। इस महाअभियान में भारतीय ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भैरू सिंह राठौड़, पर्दाफाश न्यूज ग्रुप के प्रधान संपादक श्रवण देवल, श्री न्यूज के अवधेश सिंह चौहान, देवांशु मिश्र, अभिषेक गुप्ता, अवधेश यादव, सूर्यांश श्रीवास्तव आदि ने अपना प्रबल समर्थन दिया है। अपने अयोध्या प्रवास के दौरान पीडब्ल्यूएस प्रमुख ने इस महाअभियान से जुड़े पत्रकार साथियों व मीडिया का धन्यवाद ज्ञापित किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची