मनमोहन ने की स्वदेशी के उपयोग की अपील


बस्ती (उ.प्र.) । आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने लोगों से त्योहार पर गरीब दुकानदारों से खरीददारी करने की अपील करते हुए कहा कि छोटे और लोकल दुकानदारों व ठेले वालों से खरीददारी से स्वदेशी सामानों के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिलेगा, साथ ही गरीबों के घर भी त्यौहार की खुशियां आएंगी।


मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा हम ऑनलाइन शॉपिंग कर हजारों करोड़ों रुपए के व्यापार का लाभ दूसरे को पहुंचा रहे हैं, जबकि इस कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब वर्ग हुआ है,जो हर तरह से परेशान है ऐसे में मेरी आमजन से अपील है कि दीपावली सहित अन्य सभी त्योहारों पर अपने गांव , मोहल्ले और जिले के गरीब वर्ग के व्यवसायियों से सामान खरीदें , जो सड़क के किनारे ठेले लगाते है और जो स्वनिर्मित समान कलाकृति बेचते हैं इससे स्वदेशी सामानों को प्रोत्साहन मिलेगा और गरीब और छोटे दुकानदारों के घर भी खुशियां आऐगी। दिवाली का पर्व लोगों के जीवन में खुशियां लाने का पर्व होता है ऐसे में हम इन छोटे दुकानदारों से खरीददारी कर उनके परिवार में खुशियां लाने में अपनी कुछ भूमिका निभा सकते हैं।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर