दुष्कर्म के बाद हत्या कर दफनाई बच्ची का शव बरामद, एक गिरफ्तार

(के. के. मिश्र) 


संतकबीरनगर । जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया मंझरिया गांव स्थित खेत से गायब बच्‍ची का शव चौथे दिन नाले में मिट्टी के नीचे दबा मिला। एसडीएम, सीओ और चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में शव निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पर बेलहर पुलिस ने अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के अलावा अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।   



 घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है, जिसके मद्देनजर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। दो डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया। डीएम दिव्या मित्तल ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। बता दें कि उक्त गांव की एक सात वर्ष की लड़की चार नवम्बर बुधवार को उस समय खेत से अचानक गायब हो गई जब परिजन खेत में मड़ाई कराए गए धान की ढुलाई कर रहे थे। दिन भर बालिका को ढूंढ़ने के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दिया। तीन दिनों तक जंगल और आस - पास के क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।  



घटना के दूसरे दिन से पुलिस ने लड़की की तलाश में खोजबीन शुरू की। वहां मौजूद ग्रामीणों से भी पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में ग्रामीणों ने एक युवक पर संदेह व्यक्त किया था। संदेह के आधार पर पुलिस थाना क्षेत्र के राजेबोहा (अकलोहना) निवासी लालबहादुर को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया। दो दिनों तक पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी उस युवक ने मुंह नहीं खोला। शुक्रवार शाम को उसने सच कबूल किया। आज पुलिस ने उसी के निशानदेही पर घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर शिवरहवा घाट के पास एक नाले में मिट्टी के नीचे दबाया हुआ शव बरामद किया। 



पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव नाले में मिट्टी के नीचे दबाया गया था और उस जगह आस पास खून के निशान भी मौजूद थे। लालबहादुर के विरुद्ध बेलहर पुलिस ने अपहरण, हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट के अलावा 201 तथा 377 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि गायब बालिका की तलाश में लगी पुलिस टीम ने काफी कड़ी मेहनत की। ड्रोन कैमरा व अन्य माध्यमों से भी तलाश की गई। संदेह के आधार पर पुलिस हिरासत में आया युवक काफी शातिर किस्म का अपराधी है। कई बार की पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। दो चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम में लगा है। आरोपित युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर