बिजली जेई के आगे विभाग नतमस्तक


जेई द्वारा बिजली चोरी कराने की यूपीपीसीएल, ऊर्जामंत्री, सीएम व पीएम से शिकायत


     (चिन्मय श्याम) 


नैनी (प्रयागराज) । प्रयागराज के नैनी स्थित टीएसएल व सोमेश्वरनाथ से जुड़े जेई अमित कुमार राय द्वारा खुलेआम पक्की केबल लगवाकर बिजली चोरी कराने की शिकायत समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने यूपीपीसीएल, ऊर्जामंत्री, सीएम व पीएम से की है। 



   जानकारी के अनुसार जेई अमित कुमार राय के कार्य क्षेत्र में खुलेआम कटियामारी बिजली चोरी की जा रही है जिसकी खबरें मीडिया द्वारा प्रकाशित की गई हैं व सभी अधिकारी इस प्रकरण से अवगत हैं। जबकि कुछ नागरिकों द्वारा आन रिकॉर्ड शिकायत भी दर्ज कराई गई है लेकिन दबंग जेई के आगे विभाग नतमस्तक है। इस बावत आर के पाण्डेय का तर्क है कि बिना जेई की संलिप्तता के पोल से पार्कों, मन्दिरों, दुकानों व मकानों में पक्की काली केबल जोड़कर अवैध बिजली चोरी कैसे हो सकती है। 



यह भी मामला संज्ञान में आया है कि यही जेई कुछ ऐसे ईमानदार उपभोक्ताओं जिनका पूरा बिल जमा है उनकी जबरन बिजली काटकर उन्हें अंधेरे में रहने को मजबूर किया। जिसके सन्दर्भ में शिकायत व लीगल नोटिस तक भेजा गया है व जल्द ही पूरा प्रकरण मा. न्यायालय के संज्ञान में लाया जाना है।


       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर