बस्ती में इन 41 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन निलंबित


(घनश्याम मौर्य) 


बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए मांगी गई स्टाफ की सूची देने में लापरवाही बरतने के मामले में जिले के 41 प्राइवेट अस्पतालों का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से सीएमओ ने निलम्बित कर दिया है। पंजीकरण निलम्बन के बाद सभी को नोटिस जारी कर कहा गया है कि निलम्बन अवधि में अगर अस्पताल का संचालन होता पाया जाएगा तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और अस्पताल को सील भी किया जाएगा। 



निलंबित किये गये अस्पतालों में किरन सर्जिकल मालवीय मार्ग बस्ती, सूर्या आर्थोपेडिक एण्ड स्पाइनल निकट जिला चिकित्सालय बस्ती, हड्डी हास्पिटल निकट एलआईसी मालवीय मार्ग बस्ती, ओम मेडिकल सेन्टर जय पुरवा बस्ती, सद्भावना हॉस्पिटल निकट ब्राह्मण महासभा मालवीय रोड बस्ती, हयात हॉस्पिटल निकट टीवी हॉस्पिटल गोरखपुर रोड बस्ती, प्रतीक मेडिकल सेंटर ब्लॉक रोड बस्ती, केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती, न्यू आदर्श हॉस्पिटल मालवीय मार्ग बस्ती, सार्थक मेडिकल सेंटर रुधौली, सावित्री हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बड़ेबन बस्ती, श्री राम मेडिकल सेंटर ब्राह्मण महासभा बस्ती, एसएस मल्टीस्पेशलिटी एंड मेटरनिटी सेंटर जामडीह पाण्डेय सोनूपार रोड बस्ती, प्रकाश मेडिकल सेंटर निकट मालवीय रोड बस्ती, न्यू आलोक हॉस्पिटल बड़ेबन चौराहा बाईपास बस्ती, मून हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर करुआ बाबा चौक पुरानी बस्ती, हैप्पी हॉस्पिटल बीएसएनएल ऑफिस के सामने रोडवेज बस्ती, पंडित श्यामसुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल बभनान बस्ती, ग्लोबल हॉस्पिटल रुधौली बाजार बस्ती, जीवन ज्योति हॉस्पिटल माली टोला गांधी नगर बस्ती, शर्मा हॉस्पिटल रामजानकी रोड छावनी बाजार बस्ती, स्टार हॉस्पिटल पचपेड़िया रोड बस्ती, ट्विंकल हॉस्पिटल निकट जिला अस्पताल गेट नंबर 2 के सामने बस्ती, अमृत हॉस्पिटल मुंडेरवा बाजार बस्ती, सुकून हॉस्पिटल एंड डायलिसिस सेंटर स्टेशन रोड बस्ती, मांडवी ईएनटी सेंटर मालवीय रोड बस्ती, परम मेडिकल सेंटर नंद नगर चौरी बस्ती, सारा नर्सिंग होम निकट जिला चिकित्सालय कैली रोड बस्ती, बाबा मेडिकल सेंटर निकट जिला चिकित्सालय बस्ती, संत कबीर आई हॉस्पिटल बस्ती, लाइफ मेडिकल सेंटर परसरामपुर बस्ती, अवधेश नर्सिंग होम विक्रमजोत बस्ती, संभल हॉस्पिटल टीवी चिकित्सालय बस्ती, लाइफ केयर सेंटर बस्ती, आकाश नर्सिंग होम बस्ती, हाजरा हॉस्पिटल निकट अस्पताल चौराहा बस्ती, ओम मातेश्वरी मेडिकल सेंटर हर्रैया बस्ती, एकांश हॉस्पिटल हरैया बस्ती, अयोध्या आई हॉस्पिटल बस्ती, न्यू अवध हॉस्पिटल कैली रोड बस्ती का रजिस्ट्रेशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। 



आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान इन चिकित्सालयों का संचालन नहीं किया जाएगा। यदि संचालन पाया जाता है तो तत्काल चिकित्सालय को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही की सूचना अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बस्ती मंडल बस्ती, जिलाधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से भेजी गयी है। 



सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी सरकारी व निजी अस्पताल के स्टॉफ को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पताल के संचालकों से उनके यहां काम करने वाले स्टॉफ का ब्यौरा मांगा गया है। कई बार की चेतावनी के बाद भी इन 41 निजी अस्पताल संचालकों द्वारा सूचना नहीं दी जा रही है। यह कोरोना काल में की जा रही घोर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण निलम्बित करते हुए चेतावनी दी गई है कि अस्पताल में न तो मरीज देखे जाएंगे और न ही भर्ती किए जाएंगे। इसका उल्लंघन अगर पाया गया तो अस्पताल का पंजीकरण निरस्त करते हुए संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी अस्पताल संचालक की होगी।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत