बस्ती : महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीपदान आज सायं साढ़े छ:बजे


(भृगुनाथ त्रिपाठी 'पंकज') 


बस्ती (उ.प्र.) । आज की शाम शहर भर के महापुरुषों की मूर्तियों और स्तंभों पर एक साथ हजारों दीये जलाए जाएंगे। शहर भर में स्थित महापुरुषों की मूर्तियों और स्तंभों पर शुक्रवार की शाम 5 दीपोत्सव कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों और संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। इन मूर्तियों पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम एक साथ 6.30 बजे किया जायेगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य महापुरुषों के स्थलों पर दीपदान कर शहीदों का सम्मान करना है। 



आयोजकों ने शहर वासियों से भी अपील की है कि एक दिया उनके नाम का जलायें जिनके बलिदानों से आज हमारा जीवन है। हमारा छोटा सा प्रयास देश मे शहीदों के प्रति सम्मान बढायेगा, हमारा प्रयास शहीद के परिजनों का धन्यवाद देगा, शहीद के बच्चों में उसके पिता के प्रति सम्मान बढ़ायेगा। उस सम्मान को देखकर संभव है वह अपने पिता का अनुश्रवण कर सीमा की रक्षा के लिए अपने कदम बढ़ाएं। 



सभी से निवेदन किया गया है कि दीप प्रज्जवलन में शामिल होने वाले लोग कुछ मिट्टी के दिये तेल और बाती अपने साथ लायें । शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति, जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति, सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति, संत गाडसे जी की मूर्ति, गाँधी की प्रतिमा गाँधी कला भवन, कारगिल शौर्य स्तम्भ, बड़ेबन स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल जी प्रतिमा, गुरुगोविन्द सिंह चौक, कम्पनी बाग, आचार्य रामचंद्र शुक्ल की मूर्ति, लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति, अमर शहीद शौर्य स्तम्भ कलेक्ट्रेट परिसर, महाराणा प्रताप जी की मूर्ति, अमर शहीद स्तम्भ बस्ती सदर तहसील परिसर, अंबेडकर जी की मूर्ति, कबीर जी मी मूर्ति सजाई जाएगी। 



इस बार विद्यालयों में बच्चे कम हैं आप लोग स्वयं निकलिये सपरिवार दीपक लेकर और दीपावली को खास बनाइए।


      ➖   ➖     ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर