बस्ती : हजार करोड़ की ठगी करने वाला डायरेक्टर पुलिस रिमांड पर


(संतोष दूबे) 


बस्ती (उ.प्र.) । हजार करोड़ रुपये की ठगी करने वाला किम इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर लिमिटेड अन्तर्राज्यीय गिरोह के मुख्य डायरेक्टर को कोतवाली पुलिस न्यायालय से रिमांड पर लेने में सफल हो गयी है। अब उससे और भी पूछताछ की जाएगी जिससे मामले का अच्छी तरह अनावरण हो सकेगा। 



 पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव व विवेचक प्रभारी चौकी बड़ेबन विनोद कुमार यादव नें न्यायालय द्वारा वारंट बी पर केन्दीय कारागार गुरुदासपुर पंजाब से पुलिस सुरक्षा में लाकर आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बस्ती न्यायालय के समक्ष प्रतुत किया गया जहां से न्यायालय द्वारा 14 दिन के रिमांड पर लिया गया। 



मुअसं. 028 / 2019 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 406 / 504 / 506 भा0द0सं0 बनाम 1 - रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र स्व0 अवतार सिंह डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी मकान नं0 125 पार्क एवेन्यू अमृतसर पंजाब 2 - कवलजीत सिंह बल डायरेक्टर किम इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड निवासी 206-207 चौधऱी काम्पलेक्स हाईड मार्केट अमृतसर पंजाब 3 - कंचन कुमार दत्ता डायरेक्टर किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड निवासी 909,9 वी फ्लोर विशाल टावर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर जनक पुरी नई दिल्ली 4 - संजीव सिकधर डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी सरिता बिहार नई दिल्ली 5 - जगमोहन सिंह डायरेक्टर, नेक्टर कामर्शियल स्टेट लिमिटेड निवासी मकान नं 3453 आजाद नगर अमृतसर पंजाब एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध पंजीकृत हुआ । संकलित साक्ष्य से रु. 7497650/- रूपए (चौहत्तर लाख संतानवें हजार छः सौ पच्चास रुपये) वादी मुकदमा तथा अन्य जनमानस से धोखा धड़ी व जालसाजी कर जमा धन को कम समय में दो गुना करने, प्लाट देने व NCD( NON CONVERTIBLE DEBENTURE) जारी करने का प्रलोभन देकर गबन करने तथा आम जनमानस को झांसे मे लेकर पैसा हड़प कर भाग जाने के बावत थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत हुआ दौरान विवेचना 1 - रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र स्व0 अवतार सिंह डायरेक्टर किम इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपर्स लिमिटेड निवासी मकान नं0 125 पार्क एवेन्यू अमृतसर पंजाब 2 - कवलजीत सिंह बल डायरेक्टर किम इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड आम जनता को धोखा देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का मुखिया है।



विवेचना के क्रम में मुख्य अभियुक्त रविन्द्र सिंह सिद्धू पुत्र अवतार सिंह व अन्य अभियुक्तगण द्वारा कम्पनी बनाकर जनता के व्यक्तियों से धोखा धड़ी कर धन जमा कराना तथा प्रथम कम्पनी को नियामक प्राधिकरण द्वारा प्रतिबन्धित करने के पश्चात मिलता जुलता नाम की अन्य कम्पनी बनाकर साजिस से आम जनता को कम समय में धन दो गुना करने, प्लाट देने व NCD जारी करने का प्रलोभन देकर करोडो रूपये एकत्रित कर फरार हो गये अन्य सह अभियुक्तगणो के साथ मिलकर आम जनता से धोखा धडी कर करोडो रूपए की प्रापर्टी दिल्ली NCR व पंजाब , राजस्थान तथा अन्य राज्यो मे लगभग हजारो करोड़ की सम्पत्ति खरीदी गयी है सन्दर्भित प्रकरण में उक्त अभियुक्तो द्वारा फ्राड कम्पनी बनाकर आम जनमानस के साथ धोखा धड़ी कर धन जमा कराने, धोखेबाजी, जालसाजी, ठगी करने के सम्बन्ध में जनपद बस्ती के जमा कर्त्ताओं का करीब 4 करोड़ 60 लाख रूपये का धन जमा कराया गया है। उक्त अभियुक्त पर देश के विभिन्न राज्यो में करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत व विचाराधीन न्यायालय है ।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार