अर्नब की रिहाई की मांग, ग्रापए. ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

(बृजवासी शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी को देकर पत्रकार अर्नब गोस्वामी की रिहाई व ललितपुर के पत्रकार विनय तिवारी के ऊपर हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 



ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुखवीर सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को उनके आवास पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की घटना को दमनात्मक कार्यवाही तथा लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर करारा प्रहार किया जाना निरूपित करते हुये इस घटना की घोर निंदा व भर्त्सना करता है। संगठन श्री गोस्वामी की तत्काल रिहाई किए जाने की मांग करता है।


जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार से न्यायोचित कार्यवाही किए जाने व श्री गोस्वामी को तत्काल रिहा किये जाने तथा पत्रकारों के सम्मान की रक्षा व उनकी सुरक्षा किए जाने हेतु समुचित व सशक्त कदम उठाए जाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों के ऊपर दमनात्मक कार्यवाही किए जाने तथा उनका उत्पीड़न किए जाने की घटनाएं घटित हो रही हैं जिस पर सरकार गम्भीर नही है संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करता है।


ज्ञापन देने वालों में महामंत्री पंकज त्रिपाठी, राजेश सिंह विशेन, विवेक मिश्र, डॉ एस के सिंह, सुनील बरनवाल, बेंचूलाल अग्रहरि, सत्यदेव शुक्ल, मो० जाहिद, उमेश दूबे, पारसनाथ मौर्य, संजय उपाध्याय व राजन चौधरी आदि मौजूद रहे।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार