अभा. व्यापार मण्डल उ.प्र. नेताओं ने मृतक व्यापारी के परिजनों से की भेंट, न्याय के लिए सीएम तक जाएंगे


(विशाल मोदी) 


बस्ती (उ.प्र.) । जिले के लालगंज थाने के महसों निवासी और भवानीपुर में दुकान चला रहे श्रवण कसौधन की मौत हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गयी है। तीन नवम्बर को उसकी पेड़ से लटकती लाश मिली थी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल उ.प्र. ने इसे हत्या मानकर पुलिस कार्रवाई की मांग किया है।



संगठन के वरिष्ठ जिला महामंत्री राम विनय पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेश सिंह मुन्ना, महामंत्री संगठन बृजेश सिंह मुन्ना, उपाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, युवा नगर अध्यक्ष सौरभ दूबे एवं महसों इकाई अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद कसौधन ने मृतक व्यवसायी के घर जाकर परिजनों से भेंट की और न्याय दिलाने तथा मौत की सही वजह पता करने के लिए हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया है। मृतक के परिजन भी हत्या का मामला मानते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। श्रवण कसौधन दो नवम्बर को भवानीपुर स्थित अपनी दुकान पर गया था, फिर लौटकर नहीं आया और तीन नवम्बर को उसकी पेड़ से लटकती लाश मिली। 



वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेश सिंह मुन्ना ने कहा कि महसों बाजार के व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को प्रशासन आत्महत्या बताने की कोशिश करके अपना कार्य निपटाने में लगा हुआ है, जिससे व्यापारी समूह आक्रोशित है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल उ.प्र. के पदाधिकारियों सहित तमाम व्यापारियों ने पीड़ित परिवार के बीच जाकर के संवेदना व्यक्त की और संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। संगठन ने कहा है कि इस विषय को लेकर के पुलिस महानिरीक्षक से वार्ता करके व्यापारी को न्याय दिलाने का प्रयास करेगा। व्यापारी नेताओं ने पीड़ित परिवार से भेंटकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है : देखें वीडियो : -



जयेश सिंह मुन्ना ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस प्रशासन हत्या को आत्महत्या में बदल कर के अपने दायित्व से छुटकारा पाना चाहता है, जो सर्वथा अनुचित है। उन्होंने कहा कि संगठन के उच्च पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद जरूरत पड़ी तो मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाकर पीड़ित पक्ष के लिए न्याय की मांग करेगा।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर