ताइक्वांडो में बस्ती के नौ रत्नों ने जीता स्वर्ण, कांस्य व रजत


(संतोष दूबे) 


बस्ती (उ.प्र.) । ताइक्वांडो अकादमी के तत्वावधान में गत दिवस ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित फर्स्ट ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बस्ती के नौ खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर तथा ब्राउन मेडल जीतकर बस्ती का नाम रोशन किया। यह जानकारी बस्ती जिले के ताइक्वांडो प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट तथा हॉल ऑफ फेम इंडिया द्वारा सम्मानित विनीत कुमार ने दी।  



इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए विनीत गुप्ता ने बताया कि गत दिवस ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के माध्यम से बस्ती के 8 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि सभी नौ खिलाड़ियों ने मोहम्मद अशरफ, कुशाग्र श्रीवास्तव, आराध्य श्रीवास्तव ,ओम गुप्ता, महिमा गुप्ता , श्रीजल गुप्ता , अवनी गुप्ता , महिमा एवं प्रियांक ने स्वर्ण , रजत, तथा कांस्य पदक जीतकर बस्ती जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार गुप्ता ने विजई प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये व सचिव इंजीनियर अरुण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 



डॉक्टर दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना कॉल में सभी बच्चों के लिए यह आवश्यक है कि वह अपनी शारीरिक सक्रियता बनाए रखें। इसमें ताइक्वांडो एवं कराटे जैसी विधाएं एक महती भूमिका अदा करती हैं। यह बच्चों को शारीरिक रूप से फिट रखती हैं एवं समय आने पर बालिकाओं की आत्मरक्षा में भी सहायक हैं। 



 इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने सभी विजई प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विधाएं बालक बालिकाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से समर्थ बनाती हैं और आज का समय समर्थ भारत, सफल भारत एवं सुसंस्कारित भारत का है। 



इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन की ओर से ताइक्वांडो एवं कराटे कोच रोटेरियन विनीत गुप्ता को खेल के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।


      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर