कैली में सत्या पाण्डेय व कुलदीप सिंह ने दिया प्रशिक्षण, हुए सम्मानित


(विशाल मोदी) 


बस्ती (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत कैली अस्पताल में महिला स्टॉफ को महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत स्काउट गाइड के माध्यम से आत्मरक्षा के उपाय बताए गये, मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शान्ति का संदेश दिया गया।  



बस्ती स्काउट गाइड के मुख्य प्रशिक्षक एवं नेशनल ट्रेनर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय और नेशनल ट्रेनर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ. कुलदीप सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से आंतरिक एवं बाह्य दोनों प्रकार से महिलाओं को सशक्त बनाकर उनका आत्मविश्वास उच्च स्तर पर स्थापित कर देना प्रशिक्षण के उद्देश्य में शामिल रहता है। 



 मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.नवनीत कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक, जिलाधिकारी के निर्देश पर स्काउट गाइड के माध्यम से प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिससे महिलाओं को और सशक्त बनाया जा सके। सीएमएस डॉ. सोमेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षक कुलदीप सिंह और सत्या पाण्डेय को सम्मानित किया गया। 



एमएस डॉ. जीएम शुक्ल, डा.अनिल कुमार यादव, डा.नन्दिनी श्रीवास्तव, ट्रेंनिग इंचार्ज सुमन यादव, डा.अनुपमा त्यागी, डा.समीर श्रीवास्तव, डा. विकास गुप्ता, डा.श्याम केशरी आदि उपस्थित रहे।


          ➖   ➖   ➖    ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर