देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर अनशनरत परमहंसदास को मनाने में प्रशासन नाकाम


        (वासुदेव यादव) 


अयोध्या। श्री रामनगरी के अनशनकारी संत को 7वें दिन मनाने पहुचा जिला प्रशासन नाकामयाब रहा। अयोध्या जिले के राम नगरी में पिछले 7 दिनों से अनशन कर रहे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को जिला प्रशासन आज मनाने पहुंचा था। लेकिन परमहंस दास जी ने कहा कि मामला केंद्र सरकार से जुड़ा होने के चलते जब तक केंद्र से जुड़ा कोई प्रतिनिधि अपनी बात रखने नहीं आएगा तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।  



बता दें कि महन्थ परमहंस दास पिछले 7 दिनों से अनशन पर हैं उनके साथ आधा दर्जन से अधिक साधु-संत अनशन पर बैठे हैं रविवार को चिकित्सकों ने उनका परीक्षण किया है सातवें दिन महंत का वजन 7 किलोग्राम कम हुआ है ।इससे चिकित्सकों ने प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। समझा जाता है कि महंत परमहंस दास को देर सबेर प्रशासन जबरिया गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा सकता है। महंत परमहंस दास का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहेंगे तो देश को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देंगे। प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी डॉ. वैभव शर्मा, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट, सीओ अयोध्या आरके राय, कोतवाल अयोध्या आशुतोष मिश्र शामिल रहे।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर