बस्ती की शांभवी ने संगीत में बनाई पहचान, किया नाम
(प्रशांत द्विवेदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले की बेटी एवं उभरती हुई संगीतकार शांभवी त्रिपाठी ने अपने काम के माध्यम से संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है। मात्र 18 वर्ष की छोटी सी उम्र में शांभवी ने लगभग 50 से भी अधिक गीतों को लिखा है और साथ ही साथ उन्हें संगीत की धुनों में भी पिरोया है।
हाल ही में उनका पहला गीत "यारा" संगीत के सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुआ, जिसे डब्लू टी एम रिकॉर्ड्स ने अपने लेबल के द्वारा रिलीज़ किया है। इस गीत के बोल व धुन शांभवी ने दिये है तथा इसे अश्वनी सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। वास्तव में यह गीत बहुत ही अच्छा बन पड़ा है। आप इसे सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सुन कर इसका आनंद उठा सकते हैं।
शांभवी आगे चलकर बॉलीवुड में म्यूजिक कंपोजर व लिरिसिस्ट बनना चाहती हैं। इसके अतिरिक्त शांभवी एक अच्छी कवयित्री भी हैंl उनकी कविता संग्रह शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है। "यारा" गीत के मुख्य गायक अश्वनी सिंह बस्ती जिले की ही प्रतिभा हैं और गायक होने के साथ साथ कई वाद्ययंत्रों को बजाने में अच्छी पकड़ रखते हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628