बस्ती : 1 लाख का इनामी भगोड़ा कमलेश मांझी गिरफ्तार


(बृजवासी शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती पुलिस ने चार साल से भगोड़ा व दर्जन भर आपराधिक मुकदमों में वांछित एक लाख रु. के ईनामी अपराधी कमलेश माझी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इसके पास से लूटी गई गन व चोरी की बाईक भी बरामद की है। यह सन् 2016 में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।  



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छावनी, प्रभारी एसओजी एवं थानाध्यक्ष हर्रैया व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान विशेषसरगंज हर्रैया मार्ग पर ग्राम नदायें के पास से कमलेश मांझी पुत्र सूरज पाल मांझी निवासी कौशल्याघाट थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या को कल तेईस अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से पुलिस ने एक डीबीबीएल फैक्ट्री निर्मित गन न. 65467 - 2005, एक फैक्ट्री निर्मित डीबीबीएल गन न. 51832 -11, एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, पाँच जिन्दा कारतूस 12 बोर, तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर और एक बिना नम्बर की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की है। उसने इस बाईक को अयोध्या रेलवे स्टेशन से चोरी की गई बताया। इसे विशेषरगंज हर्रैया मार्ग पर नदायें के पास गिरफ्तार किया गया। यह 30 अप्रैल 2016 को जिला अस्पताल बस्ती से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित था । पूछताछ में कमलेश मांझी ने बताया कि वर्ष 2016 में ही अगस्त माह में रामकिशन निषाद व अभिषेक तिवारी जो गोसाईंगंज अयोध्या के रहने वाले है, अपने दो अन्य साथियों के साथ मुझसे कौशल्याघाट के पास मिले तथा मुझे दो लाइसेंसी बन्दूक रखने के लिये दिये और कहे कि मै बाद में आकर ले लूंगा, लेकिन नहीं ले गये।  



गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सौदागर राय प्रभारी निरीक्षक छावनी, राजेश कुमार मिश्र प्रभारी एसओजी, सर्वेश राय थानाध्यक्ष हर्रैया, जितेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, वरिष्ठ उप नि. श्याम मोहन तिवारी थाना छावनी, उनि. राहुल गुप्ता, उनि. सुरेश यादव, उ.नि. रामाप्रसाद यादव, उनि. अंशुमान सिंह, हेका. अनिल कुमार, का. जितेन्द्र यादव, का. जनार्दन प्रजापति, का. जयहिन्द यादव, का. पंकज यादव, का. शिवानन्द सिंह, का. अमरनाथ, का. अजय कुमार यादव, का. आदित्य पाण्डेय, का. रामसुरेश, का. बुद्धेश एवं का. दिलीप कुमार शामिल रहे।  



पुलिस की जांच एवं पूछताछ में पाया गया कि दोनों फैक्ट्री निर्मित बन्दूक दिनांक 26 अगस्त 2016 को टोल प्लाजा रौनाही जिला अयोध्या के कैश वैन से लूट की घटना मे गार्ड से लूटी गयी थी । जिसे अभिषेक तिवारी व रवि किशन निषाद आदि अपने अन्य साथियों के साथ लूटी थी।  



गिरफ्तार कमलेश मांझी के ऊपर पूरे एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें मुअसं. 214 / 2008 धारा 394 / 506 आईपीसी थाना कैंट अयोध्या, मुअसं. 317/2016 धारा 392 आईपीसी थाना परसुरामपुर जिला बस्ती, मुअसं. 201 /2016 धारा 386 /323 /504/ 506 आईपीसी थाना कोतवाली अयोध्या, मुअसं. 455 / 2016 धारा 386 आईपीसी थाना छावनी बस्ती, मुअसं. 456 / 2016 धारा 333 /307 /353/ 504/ 506 आईपीसी व 7 सीएलए अधि. व 3 / 7 / 25 /आर्म्स एक्ट थाना छावनी बस्ती, मुअसं. 886 / 2016 धारा 223 / 224 आईपीसी थाना कोतवाली बस्ती, मुअसं. 735 /2016 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना छावनी बस्ती, मुअसं. 27 /2017 धारा 174 ए आईपीसी थाना छावनी बस्ती, मुअसं. 3656 / 2016 धारा 174 ए आईपीसी थाना कोतवाली बस्ती, मुअसं. 270 / 2020 धारा 411 / 413 / 414 आईपीसी थाना हर्रैया बस्ती, मुअसं. 271 /2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हरैया जनपद बस्ती एवं मुअसं. 272 / 2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हर्रैया पर दर्ज है। 


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार