यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख के पार


(नीतू सिंह) 


लखनऊ । प्रदेश में कल शनिवार को 6,846 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,06,175 हो गई है। इनमें से 2,33,527 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल 67,955 एक्टिव मरीज हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत हो गई। इस तह कुल 4,349 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 6,085 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.35 प्रतिशत हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।     



स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अवध के जिलों लखनऊ में 1117, बाराबंकी में 115, अयोध्या में 104, सुल्तानपुर में 47, बहराइच में 71, रायबरेली में 64, अमेठी में 65, बलरामपुर में 12, अंबेडकरनगर में 15 और श्रावस्ती में 06 कोरोना संक्रमित मिले हैं।  



वहीं प्रदेश के अन्य जिलों कानपुर में 523, प्रयागराज में 328, गोरखपुर में 209, वाराणसी में 251, गाजियाबाद में 303, नोएडा में 198, बरेली में 165, मुरादाबाद में 95, मेरठ में 181, अलीगढ़ में 166, सहारनपुर में 122, झांसी में 132, देवरिया में 73, बलिया में 52, शाहजहांपुर में 91, जौनपुर में 50, रामपुर में 46, कुशीनगर में 51 और आगरा में 100 मरीज मिले हैं। इसी तरह महाराजगंज में 76, आजमगढ़ में 72, हरदोई में 67, गाजीपुर में 42, मुजफ्फरनगर में 78, लखीमपुर खीरी में 37, गोंडा में 46, मथुरा में 80, इटावा में 115, बस्ती में 44, पीलीभीत में 41, सीतापुर में 60, बुलंदशहर में 75, उन्नाव में 60, प्रतापगढ़ में 115, सिद्धार्थनगर में 32, चंदौली में 58, बिजनौर में 50, संतकबीर नगर में 29, सोनभद्र में 68, मैनपुरी में 77, अमरोहा में 34 और बदायूं में 42 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि हापुड़ में 53, फिरोजाबाद में 89, मऊ में 21, कन्नौज में 17, मिर्जापुर में 29, ललितपुर में 49, संभल में 22, फतेहपुर में 44, जालौन में 50, औरैया में 33, फर्रुखाबाद में 32, शामली में 56, कानपुर देहात में 13, बांदा में 06, भदोही में 13, एटा में 38, कौशांबी में 21, कासगंज में 21, बागपत में 27, चित्रकूट में 26, हमीरपुर में 16, हाथरस में 11 व महोबा में 09 मरीज मिले हैं।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर