SKN. डीएम की जांच में एआरटीओ गैर हाजिर, जवाब तलब


(रामफेर वर्मा) 


संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के सभी अधिकारियों -कर्मचारियों को समय से कार्यालय में पहुंचने के साथ-साथ निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों, योजनाओं के ससमय एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण हेतु समयबद्धता नितांत आवश्यक है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों में आज उपस्थिति की पड़ताल के क्रम में आरटीओ कार्यालय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा भविष्य में समय से कार्यालय पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया। 



जिलाधिकारी ने सीडीओ एवं एडीएम को विभागों में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति की निरंतर औचक जांच करते रहने की जिम्मेदारी भी सौंपी। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सावधानियों के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने की दशा में उसकी पूर्व सूचना अवश्य दें, तदुपरांत ही शासन के निर्देशानुसार कार्यालय बंद रखें।


          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत