सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया


(घनश्याम मौर्य) 


मुरादाबाद (उ.प्र.) । पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन ने खुद को कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हेड कांस्टेबल द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आईजी रमित शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चैधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।   



एसएससी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन पीलीभीत जनपद के बीसलपुर गांव का रहने वाला था। वह मुरादाबाद में पिछले 2 साल से तैनात था। हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन 10 दिन का अवकाश लेकर घर गया था। बुधवार शाम को उसने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई थी। आज दोपहर करीब एक बजे उसने पुलिस लाइन के बैरक संख्या एक के बेड नंबर 4 पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फाॅरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल कर कार्बाइन को कब्जे में ले लिया है। एसएससी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार को भी सूचना दे दी गई है। वह जल्दी ही मुरादाबाद पहुंच जाएंगे।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा

रूँधावती पाण्डेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न