पीसीएस में चयनित होकर उमाशंकर ने बढ़ाया जिले का मान - राकेश चतुर्वेदी


          (मनीष मिश्र) 


बस्ती (उ.प्र.)। पूर्वाचल मे शिक्षा के साथ साथ युवाओ के बीच मे लोकप्रिय हर गरीब की परेशानी को तुरन्त निदान करने वाले राकेश चतुर्वेदी जिले के सदर तहसील अंतर्गत तेनुआ निवासी उमाशंकर चौधरी का चयन पीसीएस में हुआ है। इनके चयन पर पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी ने महाविद्यालय प्रांगण में रविवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उमाशंकर चौधरी को माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर मार्गदर्शन और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता ही मनुष्य को जीवन में कामयाब बनाती है। बिना लक्ष्य निर्धारण के व्यक्ति सफल नहीं होता है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्रों को तैयारी के रास्ते में आने वाली बाधाओं का निडरता पूर्वक सामना करना चाहिए ऐसा करते हैं तो लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित ही होती है।   



 इससे पूर्व प्रबंधक ने स्वर्गीय सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उमाशंकर चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार व गुरुजनों के साथ - साथ प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी को दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तटस्थ हो जाएं और एकाग्रता के साथ तैयारी करें। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य संजीव पांडेय, मनोज पांडेय, हरिशंकर चौधरी (जिला पंचायत सदस्य सांऊघाट), गंगाराम दूबे, रवि शंकर चौधरी, दिलीप पाण्डेय , राकेश त्रिपाठी, रामनिरंजन गुप्ता, रामस्वरूप यादव,पिंटू तिवारी, मुरली तिवारी, अरुण पांडेय जितेंद्र यादव, रविंद्र गिरी, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, मोनिका सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, विनोद चौबे, मोहित, अभिनव, अमित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


          ➖    ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर