मैसेंजर ऑफ पीस स्काउटिंग का अभिन्न अंग - अमर क्षेत्री


(सुधीर शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । नेशनल एडवेंचर यूथ कॉम्प्लेक्स गदपुरी में चल रहे नेशनल एडवेंचर कम कोविड-19 अवेयरनेस कैम्प में सहायक निदेशक भारत स्काउट और गाइड नई दिल्ली अमर क्षेत्री ने प्रतिभागियों द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनवाकर विश्व शांति का संदेश दिया।  



उन्होंने कहा कि मैसेंजर ऑफ पीस के मेम्बर नित नये समाजहित में अपना योगदान देते रहते हैं, हमें इन शान्ति के दूतों से बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं, सामान्य हालात से लेकर विषम आपदाओं में भी यह अपने दायित्वों से विरत नही होते हैं।  



उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर कुलदीप सिंह,मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर गौरव शुक्ल,मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर अभिलाषा मिश्रा ने इसमें योगदान दिया।  



असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहन्ती,लीडर ऑफ द कोर्स यशपाल हुड्डा,डॉ.योगेश कुमार टोंक,मोहिन्दर सिंह,धनराज,जीत घोष,विलकिश शेख,करन चढ्ढा,गौरव शुक्ल,अभिलाषा मिश्रा,जाकिर हुसैन, रितेशनी मिश्रा,मंजूला सिंह, विशाल कुमार सरोजबाला,कन्हैया,यूसुफ, मच्छेन्द्र नाथ आदि की सहभागिता रही।


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 94505576ट28


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर