इनरव्हील क्लब ने बांटे पोषण से भरपूर खाद्य सामग्री

(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा इनरव्हील इंटरनेशनल एवं उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के तहत भोज्य पदार्थ एवं पोषण माह के अंतर्गत कप्तानगंज ब्लाक में पोषण से भरपूर खाद्य सामग्री जैसे गुड़, चना आदि फल, प्रोटीन पाउडर, सैनिटाइजर सैनिटरी नैपकिंस, मास्क, आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम आदि की टेबलेट्स, विटामिन सीरप व इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलदार पौधे जैसे आंवला सहजन अमरूद जामुन व बेल आदि का वितरण करवाया गया।    



कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती मिथिलेश बौद्ध के साथ मिलकर क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता एवं सचिव श्रीमती तूलिका अग्रवाल ने सभी एकत्रित महिलाओं, आंगनवाड़ी कर्मियों व किशोरियों आदि के साथ पोषण से संबंधित एक परिचर्चा भी की।    



कार्यक्रम में तमाम सवालों व जिज्ञासाओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। प्रोटीन पाउडर के इस्तेमाल की विधि, आयरन व कैल्शियम टेबलेट्स के उपयोग, सैनिटाइजर के सही प्रकार से एवं उचित समय पर प्रयोग की आवश्यकता आदि पर भी प्रकाश डाला गया।    



 क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने बताया कि बस्ती के सुदूर ग्रामीण अंचल में महिलाएं व बच्चियां आज भी कुपोषण की मार झेल रही हैं। इस दिशा में अभी और भी प्रयास करने की आवश्यकता है। इसी परिप्रेक्ष्य में पोषण माह के अंतर्गत उन्होंने भोज्य पदार्थों में पाए जाने वाले पोषक तत्व उनकी मानव शरीर के लिए उपयोगिता पर एक परिचर्चा ब्लॉक स्तर पर कार्यरत आंगनवाड़ी कर्मियों एवं दूरदराज गांव से आई हुई महिलाओं के साथ की।   



क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती मिथिलेश बौद्ध को ये आश्वासन दिया कि भविष्य में भी महिलाओं, किशोरियों व बच्चियों के उत्थान के लिए सदैव क्लब की ओर से सहयोग किया जाता रहेगा।


         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत