एनई रेलवे ने दी सुरेश सी अंगड़ी को श्रद्धांजलि


(रवि सिंह) 


      गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में 24 सितम्बर 2020 को प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों की एक वर्चअल शोक सभा में रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश सी अंगड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गईं।   



      इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोकप्रिय मृदुभाषी, शिक्षाविद् श्री सुरेष सी. अंगड़ी कर्नाटक के बेलगाम संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद चुने गये और 31 मई 2019 को उन्होंने रेल राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया । पूर्वोत्तर रेलवे से उनका गहरा लगाव था। उन्होंने 28 अगस्त 2019 को लखीमपुर में आयोजित एक समारोह में लखीमपुर-सीतापुर आमान परिवर्तित रेल खण्ड का उद्घाटन तथा इस खण्ड पर बड़ी लाइन रेल सेवा का शुभारम्भ किया । उन्होंने 15 अगस्त 2020 को नई दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से इज्जतनगर रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया । श्री अंगड़ी ने क्षेत्रीय रेलों की कार्यप्रणाली की समीक्षा के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे पर किये जा रहे कार्यों की सराहना की । श्री अंगड़ी मानवीय मूल्यों के उपासक थे तथा सदैव रेलयात्रियों एवं रेलकर्मियों की प्रगति के बारे में सोचते थे ।


        ➖    ➖    ➖    ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर