आधार एनरोलमेंट में वसूली की शिकायत


(शशि पाण्डेय) 


बस्ती (उ.प्र.)। युवा भाजपा नेता ओमकार चौधरी ने आधार एनरोलमेंट में अवैध वसूली की शिकायत करते हुए और ज्यादा संख्या में एनरोलमेंट सेंटर स्थापित किए जाने की मांग की है। 



 उन्होने कहा कि प्रदेश में छात्रवृति के लिए आवेदन किये जा रहे हैं , जिसमें एक नया संसोधन कर आधार पूर्ण अपडेट और मोबाइल नंबर लिंक की बाध्यता कर दी गई है। ज्यादातर छात्रों के आधार पूर्ण रूप से अपडेट नहीं हैं। कुछ न कुछ कमियां भी हैं, जिसके कारण वह अपना छात्रवृति फॉर्म भरने में असमर्थ हो रहे हैं। छात्र एनरोलमेंट सेंटरों की कमी के कारण भटक रहे हैं, अगर कोई सेंटर मिल भी रहा है तो वहां पर कई दिनों बाद की तारीख ही मिल पा रही है, जिससे मायूस छात्र मन मसोस कर रह जा रहे हैं । जिनकी मजबूरी का फायदा आधार इनरोलमेंट सेंटर वाले उठा रहे हैं और मनमाने तौर पर पैसा वसूल कर रहे हैं ।  



ओमकार चौधरी ने उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर नवीन आधार पंजीकरण डेमोग्राफी अपडेट वह बायोमैट्रिक अपडेट की प्रति चस्पा की जाने और ज्यादा संख्या में आधार कार्ड सेंटर की स्थापना कराने की मांग की है।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार