21 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर, नो वर्क नो पे @ आशुतोष निरंजन


(पवन शुक्ल) 


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 21 कर्मचारी आज जांच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 07 स्थायी तथा 14 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।    



  स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में 01 कर्मचारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभिषेक कुमार, मरवटिया में 03 कर्मचारी एम0ओ0 डाॅ0 अंकित यादव, एल0एम0ओ0 डाॅ0 विद्याभास्कर एवं एच0वी0 श्रीमती शान्ति देवी, हर्रैया में 03 कर्मचारी ए0एन0एम0 नीलम श्रीवास्तव, यू0डी0सी0 प्रदीप कुमार, एवं अनिल कुमार मिश्रा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।  



इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी  परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी में 02 कर्मचारी स्टाफ नर्स रीना चौधरी, काउन्सलर डाॅ0 पूजा सिंह, कुदरहाॅ में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश, हर्रैया में 08 कर्मचारी एल0एम0ओ0 डाॅ0 विभा सिंह, ए0एन0एम0 सीमा पाण्डेय, स्टाफ नर्स माया साॅहू, रागनी राव, नसीमा अंसारी, डी0ई0ओ0 महेश कुमार, वी0ए0एम0 विकास चन्द्र, वी0सी0पी0एम0 जन्मेजय उपाध्याय, गौर में 01 कर्मचारी एस0टी0एल0एस0 अशरफ अली, साऊघाट में 01 कर्मचारी एमओआरएमबीके डाॅ0 माधवी सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।


          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर