तीन अस्पतालों में खुलेंगे हेल्थ वेलनेस सेन्टर


(वन्दना शुक्ला) 


आयुर्वेदिक अस्पतालों में संचालित होंगे हेल्थ वेलेनेस सेंटर जिले के तीन अस्पतालों का योजना में हुआ है चयन, अस्पतालों के चिकित्सकों को किया जा रहा है प्रशिक्षित


बस्ती (उ.प्र.) । जिले के तीन आयुर्वेदिक अस्पतालों में हेल्थ वेलनेस सेंटर का संचालन होगा। प्रथम चरण में जिले के बहादुरपुर ब्लॉक के नगर बाजार व पोखरा तथा विक्रमजोत ब्लॉक के विक्रमजोत आयुर्वेदिक चिकित्सालय का चयन योजना में किया गया है। चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संसाधन उपलब्ध होते ही योजना का लाभ आम लोगों को मिलने लगेगा।  



आयुर्वेदिक चिकित्सालय विक्रमजोत के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर आयुष विभाग में भी हेल्थ वेलनेस सेंटर का संचालन अस्पतालों के माध्यम से किया जाना है। प्रथम चरण में तीन अस्पतालों को चुना गया है, वहां के चिकित्साधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य अस्पताल के आस-पास के गांवों में रहने वाले नॉन कम्युनिकेबल डिजीज जैसे बीपी, शुगर, कैंसर, हाइपरटेंशन वाले मरीजों का ब्यौरा तैयार कर उनका इलाज सुनिश्चित कराया जाना है।  



इसके लिए अस्पताल में बाकायदा कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था की जाएगी तथा नॉन कम्युनिकेबल डिजीज वालों का ब्यौरा फीड किया जाएगा। समय-समय पर उनके हो रहे इलाज की मॉनीटरिंग की जाएगी। दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था कराई जाएगी। डॉ. अरविंद ने बताया कि यह देखा जा रहा है कि संचारी रोग से ज्यादा मौते नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से हो रही है। इसकी मुख्य वजह लोगों में इसके प्रति जागरूकता व इलाज को लेकर लापरवाही है। हेल्थ वेलनेस के माध्यम से लोगों को जागरूक कर इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। 


    एनसीडी का आयुष में है बेहतर इलाज


आयुर्वेदिक अस्पताल कोर्ट एरिया के मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीके श्रीवास्तव ने बताया कि नॉन कम्युनिकेबल डिजीज वाले रोग का बेहतर इलाज आयुष में मौजूद है। इस विधा में जहां मरीज का इलाज होता है वहीं उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया जाता है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर मरीज लंबे समय तक घातक बीमारियों से भी लड़ सकता है। इस समय केंद्र व राज्य सरकार का आयुष के प्रति विशेष जोर है। इसी क्रम में अस्पतालों में हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित करने की योजना शुरू की गई है। आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।


     ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार