स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी ने चलाई डोर एम्बुलेंस @ कोरोना


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने डॉक्टर एट डोर मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस की शुरुआत की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके. गुप्ता द्वारा इस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।   



रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि इस एंबुलेंस का उद्देश्य बस्ती जनपद में कोविड के ऐसे मरीजों को मेडिकल सेवाएं प्रदान करना है जो घर में आइसोलेटेड हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस मोबाइल में कोविड पेशेंट की मेडिकल मदद के लिए ऑक्सीमीटर , टेंपरेचर मापक, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर , ऑक्सिजन सिलिंडर ,इमरजेंसी दवाएं और मेडिकल स्टाफ 24 घंटा लैस है किसी भी कोई पेशेंट को अगर मदद की आवश्यकता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 7379818195 पर सम्पर्क कर सकता है।  



रोटरी एंबुलेंस का यात्रा पथ आज झंडी दिखाने के बाद इस प्रकार रहा - मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रोडवेज एसीईएल अंग्रेजी बोलना सीखें संस्थान पर तत्पश्चात दरिया खां तिराहे पर फिर लोगों को जागरूक करते हुए हनुमानगढ़ी पर इसके बाद स्काउट भवन पर इसी क्रम में और आगे कंपनी बाग पर फव्वारा चौराहे से रौता चौराहा होते हुए रंजीत चौराहे पर रोडवेज तिराहा होते हुए ओम सेंटर प्रकाश होटल से आगे दक्षिण दरवाजा चौराहे पर अंत में रेलवे स्टेशन से होते हुए पुरानी बस्ती नई बाजार पहुंची। प्रत्येक स्थान पर एंबुलेंस के पहुंचने पर रोटरी क्लब के इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की। इसी क्रम में रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के तत्वाधान में कारगिल शौर्य स्तंभ पर उप जिलाधिकारी सदर तथा नायब तहसीलदार के नेतृत्व में रोटरी क्लब के सदस्य रो. मयंक श्रीवास्तव, रो. राम विनय पांडेय, राजन गुप्ता, कुलदीप सिंह व अनिल सिंह आदि ने झंडारोहण में शामिल होकर शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित किया।


 इसी क्रम में कटेश्वर पार्क के पास बांसफोड़ परिवार के साथ रोटरी क्लब के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया गया, राष्ट्रगान गाए और सभी को मिष्ठान, मास्क, बिस्कुट और सैनिटाइजर वितरित करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।


रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष रो. डॉ. दिलीप गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश प्रेम की सुन्दर कविता सुनाई - सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है, जहां जाति - भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा है। जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है, निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।।  



रो. डॉ. गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब की सेवाएं निश्चित रूप से समाज में मानसिक आजादी , सामाजिक आजादी , आर्थिक आजादी बौद्धिक आजादी , स्वावलंबन का भाव देने का कार्य करेंगी। एक बार फिर वह अच्छे दिन आएंगे। यह महामारी का संक्रमण काल समाप्त हो जाएगा। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता ने कहा कि कोविड के पेशेंट जो होम आइसोलेटेड हैं उनके लिए प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए 1 घंटे का ऑनलाइन योगा और मेडिटेशन प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे स्वाभाविक रूप से इम्यूनिटी बूस्ट हो जाएगी। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के सचिव डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, इस वैश्विक महामारी के दौर में रोटरी क्लब समाज में सतत जन लाभकारी कार्य कर रही है। रोटरी के आदर्शों पर चलते हुए हम समाज में परिवर्तन लाने वाला कार्य करेंगे, जिसमें सृजनता हो। इस अवसर पर डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, डॉ. के के सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, विवेक वर्मा , ऋषभ राज, कुलदीप सिंह, प्रमोद गाडिया, मयंक श्रीवास्तव, राम विनय पांडे, डॉ. एस. के. त्रिपाठी , प्रदीप सिंह, आनंद गोयल, सतीश सिंघल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ. निधि गुप्ता, कला अग्रवाल, चंदा मातनहेलिया सहित तमाम रोटेरियन और स्काउट क्लब के सचिव हरेंद्र सिंह, सत्या पांडे , अनस, अमित कुमार शुक्ला , अंजलि, राम कृष्ण ओझा , अनिल कुमार पांडे, धर्म शंकर त्रिपाठी, चित्रांश क्लब के दुर्गेश श्रीवास्तव मोहम्मद इस्माइल आदि उपस्थित रहे।


            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर