कोरोना निगेटिव की भी बनेगी सूची, होगी जांच : सारी के 1095 मरीज


(विशाल मोदी) 


बस्ती (उ.प्र.) । सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इलनेस (एसएआरआई) और इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के रोगी जो कोविड-19 जांच में निगेटिव पाए गए हैं, उनकी क्षय रोग (टीबी) की जांच कराई जाएगी। राज्य स्तर से जिला क्षय रोग अधिकारी को भेजे पत्र में निर्देशित किया गया है कि जनपद के जिला सर्विलांस अधिकारी (आईडीएसपी) से कोविड-19 निगेटिव मिले एसएआरआई (सारी) और आईएलआई की सूची प्राप्त कर उनकी टीबी की जांच कराना सुनिश्चित करें।    



​जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि कोविड-19 और क्षय रोग के कई लक्षण सामान होते हैं। इनमें कई संभावित क्षय रोगी भी हो सकते हैं जिनकी जनपद स्तर पर टीबी की जांच कराना आवश्यक है । प्रदेश स्तर से इस संबंध में गाइड लाइन जारी की गई है। सारी के निगेटिव रिपोर्ट वालों की सूची प्रत्येक सप्ताह लेकर ऐसे रोगियों की बलगम की सीबीनॉट से क्षय रोग की जांच कराई जाए । जरूरत पड़ने पर चेस्ट एक्स-रे व अन्य जांच भी कराई जा सकती है।


आईएलआई के जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है उनके घर सम्बंधित टीबी यूनिट के कर्मचारियों द्वारा भ्रमण कर वर्तमान में क्षय रोग के लक्षण (बुखार, खांसी, वजन कम होना, रात्रि में पसीना आना, कान्टेक्ट हिस्ट्री आदि) की जानकारी प्राप्त की जाए । लक्षणों/ क्षय रोगी से कांटेक्ट हिस्ट्री पाए जाने की दशा में उनके बलगम की सीबीनॉट जांच व अन्य आवश्यक जांचें कराई जाएं । जांच में जिनमें भी क्षय रोग की पुष्टि होती है, उनका विवरण नि:क्षय पोर्टल पर पंजीकृत किया जाए ।


        सारी के मिले हैं 1095 मरीज


एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में चलाए गए सर्वे कार्यक्रम में सारी अर्थात सांस फूलने की समस्या वाले 1095 मरीज मिले हैं। इसी के साथ खांसी व बुखार वाले आईएलआई के 1793 मरीज मिले हैं। सर्वे में आईएलआई व सारी मरीजों की पहचान जारी है। सभी की कोरोना जांच कराई जा रही है। 


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर