जिले में यूरिया उपलब्ध, कल से बंटेगी


(विशाल मोदी) 


बस्ती (उ.प्र.) । इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स की 515.205 एमटी की यूरिया की रैक जनपद को प्राप्त हुई, जिसे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निजी उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों पर आज भेजा गया। जिसका वितरण कल से किया जाएगा।  



जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बस्ती रैक पॉइंट पर पहुंचकर उर्वरकों के प्रेषण की समीक्षा की तथा विभागीय कर्मचारियों के साथ सभी फुटकर विक्रेताओं को उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई। जिले में लगभग सभी क्षेत्रों में निजी उर्वरक व्यवसायियों के यहां उर्वरक रात तक पहुंच जाएगी। कृषक अपने क्षेत्र के निजी दुकानों पर निर्धारित मूल्य ₹266.50 पैसे पर उर्वरक क्रय कर सकते हैं। यदि किसी विक्रेता के द्वारा उर्वरक की ओवर रेटिंग अथवा उर्वरक के साथ कम प्रचलित किसी अन्य उर्वरक को जबरदस्ती टैग करने की कार्यवाही संपादित की जाती है और उसकी सूचना मिलती है तो, संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।      



 जनपद में चंबल फर्टिलाइजर एवं नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की एक-एक रैक बस्ती के लिए रास्ते में है, जिसके कल शाम अथवा मंगलवार को जनपद में आने की संभावना है। जनपद में लगभग 214 मीट्रिक टन इफको की यूरिया विभिन्न विकास खंडों के 12 साधन सहकारी समितियों पर भी प्रेषित की गयी है। जनपद में कृषकों के लिए पर्याप्त उर्वरकों की उपलब्धता निरंतर सुनिश्चित है। कृषकों से अपील की गयी है कि वह अपनी खतौनी के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप ही उर्वरक का प्रयोग करें। अनावश्यक उर्वरक यदि मिट्टी में डाली जाएगी तो भूमि की दशा बिगड़ेगी एवं फसलों की उत्पादकता पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अतः संतुलित उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना भी आवश्यक है। विशाल फर्टिलाइजर्स बेलगड़ी, जहां इंडोगल्फ फर्टिलाइजर्स का अपना आउट ले है, वहां से कृषकों को निर्धारित मूल्य पर कल 3:00 बजे से उर्वरकों का वितरण किया जाएगा, जिन कृषकों को उर्वरकों की आवश्यकता है, वह यहां पर अपने आधार एवं खतौनी के साथ संपर्क कर आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकेंगे। जिले की समितियों पर 213.75 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध करायी गयी है, जिनका वितरण कल होगा।


         इन जगहों पर उपलब्ध है यूरिया 


विकास खण्ड बस्ती सदर के बनकटा, विकास खंड सल्टौवा गोपालपुर पीपराकाजी, विकास खंड रामनगर के दरियापुर, भानपुर (वितरण आदमपुर से होगा) व तेंदुआ असनहरा समिति, विकास खंड कुदरहा के बानपुर, विकास खंड गौर के साहडीह, विकास खंड दुबौलिया के पारा, विकास खंड बनकटी के जप नगरा एकमा, खोरिया बसौड़ी, मनिकौरा कला, विकास खंड परसरामपुर नेवादा समिति पर यूरिया का वितरण किया जाएगा। 


          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर