इनरव्हील क्लब की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति, खूबसूरत प्रोग्राम


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन की तरफ से मित्रता दिवस के अवसर पर मित्रता एवं साहचर्य का पर्व एवं तीज उत्सव मनाया गया । जिसमें करीब तीन दर्जन सदस्यों ने भाग लिया एवं आपसी मित्रता को प्रगाढ़ करने की ओर कदम बढ़ाया।   



 इस अवसर पर महिलाओं ने सावन के गीत कजरी और दोस्ती के गीत प्रस्तुत किए और दोस्ती जैसे खूबसूरत रिश्ते पर कविताओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। 



क्लब अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता ने बताया कि इनरव्हील क्लब वर्षों से मित्रता दिवस पर उत्सव का आयोजन करता रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में जूम पर ही मित्रता दिवस एवं तीज के उत्सव का आयोजन किया गया। 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. रंजना अग्रहरी एवं रमा शर्मा शामिल रहीं। क्लब ने गायन प्रतियोगिता, फ्रेंडशिप बैंड बनाने की प्रतियोगिता, मित्रता पर स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता, एवं फल, मेवा और सब्जियों की ज्वेलरी बनाने की प्रतियोगिता रखी, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।   



गायन प्रतियोगिता में संगीता यादव, शालिनी भानरामिका, दीपा अग्रवाल,चंदा मातानहिलिया ने अपना स्थान बनाया। ज्वेलरी मेकिंग में नीतू अरोरा, पूनम अग्रवाल और कमल गाड़िया ने अपना स्थान बनाया। बैण्ड मेकिंग में साधना गोयल, अनुराधा भाटिया और आंचल अग्रवाल ने अपना स्थान बनाया। रंजना अग्रहरी की ओर से बेहद खूबसूरत ' कजरी ' का प्रस्तुत किया गया। रमा शर्मा ने अपनी पेंटिंग्स को सदस्यों के सम्मुख रखा। दोनों ही अतिथियों ने इनरव्हील के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा भारतीय संस्कृति में महिलाएं सावन उत्सव एवं तीज उत्सव को विशेष रूप से मनाती है।           


इनरव्हील क्लब अपनी संस्कृति से जुड़े हुए महिलाओं के इस त्यौहार को एक नए कलेवर में जूम पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से करने का प्रयास किया है, जो आज के परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक एवं प्रशंसनीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार