डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने स्व. अज्जू के परिजनों को दी आर्थिक सहायता @ एमपीएस मूड़घाट


(नीतू सिंह) 


बस्ती (उ.प्र.) । जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने विद्यालय परिवार की तरफ से स्व. अज्जू हिन्दुस्तानी के परिजनों को 10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।  



 उक्त जानकारी देते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक बबलू निषाद ने बताया कि शनिवार पन्द्रह अगस्त को उन्होंने स्वर्गीय अज्जू हिन्दुस्तानी जी के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके पिता जी को धनराशि सौंप कर उन्हें सांत्वना दिया। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय अज्जू हिंदुस्तानी जी का आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बच्चो व शिक्षको से विशेष लगाव था और वहाँ के प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होते थे।  



बबलू निषाद ने कहा कि वह डॉ. सर्वेष्ट मिश्र को जिले का गौरव कहते हुए हर मंच पर उनका सम्मान करते थे। सर्वेष्ट मिश्र जी के इस सहयोग में स्कूल के अन्य शिक्षकों आराधना श्रीवास्तव, साजिदा, विनय चौधरी, एकता सिंह, रचना सिंह, शैल यादव ने भी अपना योगदान दिया।


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार