डीएम ने खत्म किये शहर सहित 29 कंटेनमेंट जोन

(नीतू सिंह) 


बस्ती (उ.प्र.) । नोडल अधिकारियों के प्रस्ताव पर नगरीय क्षेत्र ,सीएचसी साउघाट,मुंडेरवा व बहादुरपुर के अपने -अपने क्षेत्र में कैंटमेन्ट क्षेत्र समाप्त करने की संस्तुति देते हुए जिलाधकारी ने 29 कैंटमेन्ट क्षेत्र समाप्त कर दिया है।  



 जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के 19 स्थानों में महारानी होटल,पुराण डाकखाना, बेलवा डांडी, गांधी नगर,रामेश्वर पूरी, विशुनपुरवा, सिविल लाइन,आवास विकास,कंपनी बाग, इंदिरा नगर, प्रह्लाद कालोनी, गांव गोड़िया,पिकौरा बख्श,कलेक्ट्रेट, पिकौरा शिव गुलाम, बैरिहवां, बभनगंवा, मिश्रौलिया, बस्ती टायर हाउस मुक्त हो गया है,जबकि बहादुर पुर क्षेत्र में सेमरा चीगन व शेखपुरा, साऊंघाट में भतरिन्हवा, रसना, बेलभरिया, हथियागढ़, पलाने, मंझरिया शुक्ल तथा मुंडेरवा में मछली मंडी व देईसांड़ मुक्त हो चुके है। 


  इन स्थानों पर अब जिला स्तर पर लगने वाले कोविड 19 का प्रोटोकाल लागू होगा।


            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार